{"_id":"683c8ac675774bed160aaf09","slug":"video-joint-bed-entrance-examination-concluded-in-mau-candidates-arrived-from-bihar-2025-06-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"मऊ में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, बिहार से पहुंचे परीक्षार्थी, जिले के 12 केंद्रों पर रही जमावड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मऊ में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, बिहार से पहुंचे परीक्षार्थी, जिले के 12 केंद्रों पर रही जमावड़ा
उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा रविवार को नगर सहित जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। नगर क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर बिहार से आए परीक्षार्थियों की खासी तादाद रही। नगर के गाजीपुर तिराहा सहित प्रमुख स्थानों पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसें खड़ी रही। बिहार से आए परीक्षार्थियों का कहना था कि बिहार से बीएड पढ़ाई की करने में तमाम समस्याएं आती है। इसलिए यहां की परीक्षा दी है। कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा गया। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों में उत्साह का माहौल रहा। पहली पाली की परीक्षा में 6020 के सापेक्ष 5372 परीक्षार्थी शामिल हुए।उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए नगर सहित जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद परीक्षा कक्ष भेजा गया। नगर क्षेत्र में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की 10 बसों से परीक्षार्थी परीक्षा देेने पहुुंचे। बिहार से आए अधिकांश परीक्षार्थी पूरा विवरण देने से बच रहे थे। कई परीक्षार्थियों ने बताया कि बिहार में बीएड की पढाई कठिन है। यहां दो साल की बीएड की पढाई पूरी करने में तीन से चाल साल लग जाते हैं। इसलिए यहां की परीक्षा दी है। परीक्षा पर नजर रखने के लिए प्रत्येक दो परीक्षा केंद्रों पर एक केंद्र प्रतिनिधि और प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। परीक्षा में पहली पाली में 6020 के सापेक्ष 5372 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा 24 पर्यवेक्षक, तीन जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।