{"_id":"68c722cdb3752bd6af0e0867","slug":"even-after-five-rounds-of-counseling-156-seats-are-vacant-in-two-government-itis-mau-news-c-295-1-svns1028-133530-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mau News: पांच राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी दो राजकीय आईटीआई में 156 सीटें खाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mau News: पांच राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी दो राजकीय आईटीआई में 156 सीटें खाली
विज्ञापन

विज्ञापन
मऊ। पांच राउंड की काउंसिलिंग के बाद भी जिले की दो राजकीय आईटीआई की सात ट्रेडों में 156 सीटें खाली हैं, इस पर जल्द दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इस दौरान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। 30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिले में दो राजकीय, एक पीपीपी मॉडल और लगभग 30 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पांच चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है।
राजकीय आईटीआई सहादतपुरा मेें संचालित सभी ट्रेडों की सीटें फुल हो गई हैं। राजकीय आईटीआई मुहम्मदाबाद गोहना में सीएनसी में पांच, प्लंबर में 48 सीटें खाली हैं। इसी तरह राजकीय पीपीपी मॉडल घोसी में इलेक्ट्रीशियन में दो, फीटर मेें पांच, वेल्डर में 40, ड्रोन पायलट मेें 12, ड्रोन टेक्नीशियन में 33, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में 33, कोपा मेंं 25 सहित छह ट्रेड में 133 सीटें रिक्त हैं।
राज्य व्यासायिक प्रशिक्षण संस्थान की वेबसाइट पर खाली सीटों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। जहां से अभ्यर्थी जानकारी लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही खाली सीटों पर विकल्प भरकर भी आईटीआई मेें दाखिला लिया जा सकता है।
अभ्यर्थियों की मदद के लिए आईटीआई में हेल्प डेस्क बनाई गई है। हेल्पडेस्क छात्रों की मदद करेगी।

Trending Videos
इस दौरान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर छात्रों को प्रवेश मिलेगा। 30 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिले में दो राजकीय, एक पीपीपी मॉडल और लगभग 30 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पांच चरण की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है।
राजकीय आईटीआई सहादतपुरा मेें संचालित सभी ट्रेडों की सीटें फुल हो गई हैं। राजकीय आईटीआई मुहम्मदाबाद गोहना में सीएनसी में पांच, प्लंबर में 48 सीटें खाली हैं। इसी तरह राजकीय पीपीपी मॉडल घोसी में इलेक्ट्रीशियन में दो, फीटर मेें पांच, वेल्डर में 40, ड्रोन पायलट मेें 12, ड्रोन टेक्नीशियन में 33, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में 33, कोपा मेंं 25 सहित छह ट्रेड में 133 सीटें रिक्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य व्यासायिक प्रशिक्षण संस्थान की वेबसाइट पर खाली सीटों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। जहां से अभ्यर्थी जानकारी लेकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही खाली सीटों पर विकल्प भरकर भी आईटीआई मेें दाखिला लिया जा सकता है।
अभ्यर्थियों की मदद के लिए आईटीआई में हेल्प डेस्क बनाई गई है। हेल्पडेस्क छात्रों की मदद करेगी।