{"_id":"683d2c97a5bf9904de01d52d","slug":"video-field-workshop-on-muskmelon-variety-punjab-amrit-organized-at-barinderpur-2025-06-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"बरिंदरपुर में खरबूजे की किस्म पंजाब अमृत पर फील्ड वर्कशॉप का आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरिंदरपुर में खरबूजे की किस्म पंजाब अमृत पर फील्ड वर्कशॉप का आयोजन
पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी (पीएयू) के उपकुलपति डॉ. सतबीर सिंह गोसल ने कहा है कि पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा खरबूजे की खेती को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके तहत सस्ते बीज वाली और बीमारियों से लड़ने वाली किस्में तैयार की जा रही हैं।
आज बरिंदरपुर में कृषि विज्ञान केंद्र कपूरथला और पीएयू के सब्जी से संबंधित विभाग द्वारा खरबूजे की “पंजाब अमृत” किस्म से संबंधित संयुक्त रूप से करवाई फील्ड दौरे के दौरान किसानों से बातचीत करते हुए डॉ. गोसल ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा खरबूजे की नई किस्में विकसित की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि “पंजाब अमृत” किस्म के परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं और यह खरबूजा उपज, गुणवत्ता, मिठास और फाइबर से भरपूर है।
उन्होंने कहा कि जो किसान खरबूजे की हाइब्रिड किस्मों का उपयोग करते हैं, उन्हें हर साल महंगे बीज खरीदने पड़ते हैं, जबकि यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित इस किस्म का बीज तुलनात्मक रूप से काफी सस्ता है।
उन्होंने यह भी बताया कि यूनिवर्सिटी की किस्मों का बीज किसान स्वयं भी तैयार कर सकते हैं, जिससे उनकी उत्पादन लागत काफी कम हो जाती है।
डॉ. गोसल ने कहा कि कपूरथला का क्षेत्र खरबूजा और तरबूज के लिए बहुत उपयुक्त है, इसलिए इनके उत्पादन को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों से बातचीत की और उन्हें फसली विभिन्नता के तहत आलू, खरबूजा, तरबूज आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित किया।
इससे पहले, कृषि विज्ञान केंद्र कपूरथला के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. हरिंदर सिंह ने उपकुलपति डॉ. गोसल और अन्य विशेषज्ञों का स्वागत किया और खरबूजे की नई किस्म के प्रचार के लिए योजना के बारे में जानकारी दी।
डॉ. अमनदीप कौर, एसोसिएट प्रोफेसर (सब्जी), ने कपूरथला जिले में क्षेत्र-आधारित फसलों के बारे में जानकारी दी। डॉ. अजमेर सिंह ढट्ट, डायरेक्टर ऑफ रिसर्च, ने खरबूजे की नई किस्म को अधिक से अधिक किसानों द्वारा अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ. तरसेम सिंह ढिल्लों, डॉ. सतपाल शर्मा, डॉ. दिलप्रीत तलवाड़ और डॉ. सुमन कुमारी ने भी किसानों के साथ विचार साझा किए।
इस अवसर पर डॉ. गोसल ने प्रगतिशील किसान इच्छा सिंह ढोट के खेतों में जाकर खरबूजे की किस्म “पंजाब अमृत” के उत्पादन का जायजा लिया। प्रगतिशील किसानों तरलोचन सिंह, अमरबीर सिंह और निर्मल सिंह ने अन्य किसानों के साथ अपने अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर 70 से अधिक किसान, खोजारथी, डॉ. परविंदर सिंह, डॉ. बिंदु प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर होम साइंस, अमनदीप कौर और अन्य उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।