कभी-कभी गूगल मैप का सहारा लेना जानलेवा भी हो जाता है। ऐसे ही उज्जैन में कार सवार दोस्त भी गूगल मैप की वजह से हादसे का शिकार हो गए, जिसमें एक की जान चली गई और चार घायल हो गए। उज्जैन में सोमवार को गूगल मैप के अनुसार दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार क्रमांक DL 13 C 7474 आगर रोड के एक गांव में बेरीकेड से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई थी और कार के परखच्चे उड़ गए।
घायल युवक उज्जवल गुप्ता ने बताया कि 3 दिन पहले वे दिल्ली से उदयपुर होते हुए उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने आये थे जहां महाकालेश्वर दर्शन कर काल भैरव दर्शन किये ओर फिर आज दिल्ली के लिए उज्जैन से रवाना हुए थे। कार क्रमांक DL 13 C 7474 में 5 लोग सवार थे, दिल्ली जाने के लिए उन्होंने गूगल से रास्ता देखा जहा गूगल से मिले डॉयरेक्शन से वे घटिया थाना क्षेत्र के मालीखेड़ी होते हुए जा रहे थे तभी अंधे मौड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खंती में पलटी खा गई जहा एक युवक की मौके पर मौत हो गयी हादसे की जानकारी लगने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई जहा पुलिस को मामले कि सूचना दी मोके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से निकालकर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया घायलो में उज्ज्वल गुप्ता, मृदुल, अर्जुन, वायु शामिल है वही आरव लोहिया नामक युवक की मौत हो गयी है। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-
करेली में सब इंजीनियर गीतेश रहंगडाले अपने कमरे में मृत मिले, साइलेंट अटैक की आशंका
दिल्ली जाने के लिए गूगल मैप पर डाली थी लोकेशन
घायल युवक उज्जवल गुप्ता ने बताया कि हमने दिल्ली जाने के लिए गूगल मैप पर लोकेशन डाली थी। उसने हमें हाईवे से हटाकर एक वैकल्पिक रास्ते पर मोड़ दिया। हम उसी रास्ते पर जा रहे थे तभी अचानक हमारी गाड़ी को जोरदार झटका लगा और फिर हम कुछ समझ नहीं पाए, होश आया तो हम अस्पताल मे थे।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और गलत रास्ते से जाना हादसे की वजह लग रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।