ग्वालियर में अजीबोगरीब मामला समाने आया। कुत्ते के भौंकने से एक व्यक्ति इतना नाराज हो गया कि उसने अपने साथियों को बुलाकर कुत्ते के मालिक को गोली मार दी। गोली लगने के बाद व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पूरी घटना मांढरे की माता मंदिर के पास झुग्गी-झोपड़ी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घायल के परिजानों ने बताया है कि उनके घर के पास ही वन विभाग की भूमि है, जिस पर ठेकेदार अवैध रूप से निर्माण कराकर कब्जा करना चाहता है, जब कोई वहां से गुजरता था तो कुत्ता भौंकता था इसी खुन्नस में आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें-
ज्वाइनिंग लेने वाले पांच अभ्यर्थियों पर धोखाधड़ी का केस, छानबीन समिति ने पकड़ी गड़बड़ी
शहर के कंपू थाना क्षेत्र के मांढरे की माता मंदिर के पास रहने वाले संजय यादव ने पुलिस को बताया कि वह खाना खाने के बाद अपने भाई सचिन यादव के साथ घर के बाहर टहल रहा था। तभी वहां पर रिंकू राजपूत, कपिल राजपूत और रामवरण जाटव आए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उनसे पूछा कि आप गाली गलौज क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि आज तेरा कुत्ता कहां है और क्यों नहीं भौंक रहा है। गाली-गलौज का जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी उनसे विवाद करने लगे। उस दौरान आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली सचिन के पेट में जा लगी। उसके बाद आरोपी वहां से फायरिंग करते हुए भाग निकले। घायल को तत्काल परिजन जेएएच लेकर पहुंचे, जहां पेट में गोली लगने पर उसे तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस पहुंची और हमलावरों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, घायल के परिजन ने बताया कि रामवरण, कपिल और रिंकू यहां पर वन विभाग की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। यही कारण है कि उनका यहां पर अक्सर आना और जाना होता है।ठेकेदार और उनके लोगों को देखकर सचिन और संजय का कुत्ता भौंकता है। जिस पर वह अक्सर गाली गलौज करते हैं। वहीं, टीआई कंपू एमएम मालवीय ने बताया कि एक युवक को तीन हमलावरों ने जान से मारने के लिए गोली मारी है। हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है।