{"_id":"689f0102ece4f0fd6c0cadc5","slug":"video-mandi-sdm-manish-chaudhary-hoisted-the-tricolor-in-jogindernagar-on-the-79th-independence-day-2025-08-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जोगिंद्रनगर में एसडीएम मनीश चौधरी ने फहराया तिरंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर जोगिंद्रनगर में एसडीएम मनीश चौधरी ने फहराया तिरंगा
उपमण्डल जोगिंद्रनगर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुराना मेला ग्राउंड के प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसडीएम जोगिंद्रनगर मनीश चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एडं गाइड व एनएसएस की टुकडिय़ों की परेड़ का निरीक्षण किया तथा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद एसडीएम ने अपना संदेश दिया तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वर्षा के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के अंत में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर अपना शुभ संदेश देते हुए एसडीएम मनीश चौधरी ने सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 के इस पावन दिन हमारा देश आजाद हुआ और हमें अपने भविष्य निर्माण का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के वीर सपूतों ने भी अहम भूमिका निभाई। आजादी के बाद भी हिमाचल प्रदेश सहित जोगिन्दर नगर उपमंडल के अनेकों वीर सैनिकों ने समय-समय पर मातृ भूमि की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी मोर्चे पर कार्यरत रहे हैं। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आज अकेले जोगिन्दर नगर क्षेत्र से ही हजारों लोग तीनों सेनाओं में ही नहीं बल्कि अर्द्ध सैनिक बलों में भर्ती होकर देश की सेवा में लगे रहे हैं। उन्होने इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके परिजनों को भी याद किया। एसडीएम मनीश चौधरी ने कहा कि आज देश प्रगति के पथ पर निरन्तर अग्रसर है तथा विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं। अकेले जोगिंद्रनगर उपमंडल में ही लोगों को ग्रामीण स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क तथा बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं न केवल प्राप्त हुई हैं बल्कि इनका समुचित प्रसार भी हुआ है। इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा एवं स्वच्छता के लिये भी सभी से संकल्प लेने का आह्वान किया। साथ ही युवाओं से नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहते हुए बेहतर भविष्य निर्माण के लिये पूरे समर्पण, अनुशासन व लग्न के साथ कड़ी मेहनत का संकल्प लेने का भी आहवान किया। वर्षा के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन परिसर में किया गया। इस दौरान राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय महाविद्यालय, आईटीआई, शांति निकेतन स्कूल, दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल, माउंट मौर्य स्कूल, डीएवी, राजकीय छात्रा स्कूल जोगिंद्रनगर, राजकीय बाल स्कूल जोगिंद्रनगर,वैदिक स्कूल तथा होली चाइल्ड स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस समारोह में तहसीलदार जोगिंद्रनगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार विनय राशपा, एसएचओ सकीनी कपूर, प्रधानाचार्य आईटीआई नवीन कुमारी, व्यापार मंडल प्रधान भास्कर गुप्ता, पूर्व सैनिक लीग के सदस्य, समाज के कई गण्यमान्य लोगों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।