{"_id":"691dbc81333ced90c6079c00","slug":"video-rampur-bushahr-an-awareness-rally-will-be-organised-in-rampur-on-november-22-to-curb-the-growing-prevalence-of-chitta-in-society-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: समाज में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन को रोकने के लिए रामपुर में 22 नवंबर को निकाली जाएगी जागरूकता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: समाज में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन को रोकने के लिए रामपुर में 22 नवंबर को निकाली जाएगी जागरूकता रैली
समाज में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन को रोकने के लिए रामपुर में 22 नवंबर को जागरूकता रैली निकाली जाएगी। रैली का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री के विशेष आह्वान नशा मुक्त हिमाचल, सुरक्षित भविष्य को जनभागीदारी के माध्यम से प्रभावी रूप देना है। खंड स्तरीय चिट्टा विरोधी जागरूकता रैली के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को उपमंडल कार्यालय रामपुर में समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह ने की। बैठक में उपमंडलाधिकारी ने विभिन्न प्रशासनिक विभागों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों, व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, युवा समूहों, पेंशनर एसोसिएशन, एक्स सर्विसमेन और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से 22 नवंबर को आयोजित होने वाली इस खंड स्तरीय एंटी-चिट्टा रैली में सक्रिय और सुनिश्चित भागीदारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक जनसहभागिता से चिट्टे जैसे घातक नशे के दुष्प्रभावों को व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाना संभव होगा। बैठक में बताया गया कि 22 नवंबर सुबह 10 बजे यह रैली राजकीय महाविद्यालय रामपुर से शुरू होकर पुराना बस अड्डे, मुख्य बाजार से होती हुई पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में संपन्न होगी। यह खंड स्तरीय जन जागरूकता रैली समाज के सभी वर्गों की भागीदारी के साथ आयोजित होगी। रैली के माध्यम से युवाओं, अभिभावकों, विद्यार्थियों और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा। रैली के रूट निर्धारण, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सहायता, जनसंपर्क एवं प्रचार-प्रसार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों और प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए। रैली के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेंद्र नेगी, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी वीणा कौशल, तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर, बाल विकास परियोजना अधिकारी शशि ठाकुर, बाल विकास परियोजना अधिकारी ननखड़ी सुलाता शर्मा, रवि राज, राजेश गुप्ता, संजय सूद, दलीप भलूनी, साहिल सागर सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।