Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Rampur Bushahar News
›
Rampur Bushahr MLA Nand Lal said Department officials should not cry for staff and should complete the development works by working with the existing system
{"_id":"687774317f53b392e003056f","slug":"video-rampur-bushahr-mla-nand-lal-said-department-officials-should-not-cry-for-staff-and-should-complete-the-development-works-by-working-with-the-existing-system-2025-07-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: विधायक नंद लाल बोले- विभागों के अधिकारी स्टाफ का रोना न रोएं और जो व्यवस्था है उसी से काम चलाकर विकास कार्यों को पूर्ण करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: विधायक नंद लाल बोले- विभागों के अधिकारी स्टाफ का रोना न रोएं और जो व्यवस्था है उसी से काम चलाकर विकास कार्यों को पूर्ण करें
रामपुर विस क्षेत्र के विकास कार्यों को पूरा करने के लिए विभागों के अधिकारी स्टाफ का रोना न रोएं और जो व्यवस्था है उसी से काम चलाकर विकास कार्यों को पूर्ण करें। वहीं कार्यों संबंधि पुख्ता आंकड़े पेश करें, न कि अंदाजे के आधार पर अपनी बात रखें। सातवें वित्तायोग अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने बुधवार को अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने नेशनल हाईवे प्राधिकरण को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की बैठक को गंभीरता से लें और जो धरातल की वस्तुत: स्थिति है, उसे बयां करें। विभाग का फर्ज है कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जो प्रक्रिया जरूरी है उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। वहीं उन्होंने परिवहन निगम प्रबंधन को ग्रामीण रूटों पर चलने वाली बस सेवाओं को समय सारणी के तहत भेजने के भी निर्देश दिए। रामपुर विधान सभा क्षेत्र के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर पंचायत समिति सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सातवें वित्तायोग अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक नंद लाल ने की। बैठक की कार्यवाही का संचालन एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने किया। इस बैठक में विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़कों की समीक्षा की गई। इसमें नागाधार सडक़ का एफसीए कार्य जल्द पूरा करने, नाबार्ड से स्वीकृत तकलेच से खनोटू सडक़ निर्माण बारे, ज्वालडा से कलेडा सड़क निर्माण के लिए गिफ्ट डीड और एफसीए का शेष कार्य पूर्ण करने, कुंगल-मुदर व गड़ासू सड़क के एफसीए की प्रकिया पूरी कने, रुनपू से छोटा रुनपू सड़क की डिजीटल मैपिंग और अन्य औपचारिक्ताओं को पूर्ण करने और खनेरी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बिजली, पानी के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन एसके नेगी ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं पर कार्य चल रहा है। विभाग जल्द औपचारिक्ताएं पूरी कर कार्य को अंजाम देगा। उन्होंने बताया कि ननखड़ी बस अड्डे के निर्माण संबंधि प्रक्रिया परिवहन निगम द्वारा की जा रही है। परिवहन निगम के आरएम ने बताया कि बस अड्डे के निर्माण प्रक्रिया को प्रवेश पोर्टल पर डाला जा रहा है। ननखड़ी कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। विभाग को 50 लाख की राशि उपलब्ध हुई है। इसके अलावा बैठक में एनएच पांच पर विभिन्न स्थानों पर संकेत चिन्ह और रामपुर शहर में ट्रैफिक लाइटें लगाने, शहर में जैबरा क्रॉसिंग और खतरनाक स्थानों पर संकेत चिन्ह लगाने, नोगली में एनएच के गिरे डंगे को जल्द दुरूस्त करने, ब्रौनी खड्ड पर पुल लगाने, शहर में दो ओवरहेड ब्रिज लगाने, बीएसएनएल कार्यालय से हाईवे होम और सतलुज व्यू होटल से पीजी कॉलेज गेट तक पैदल पाथ का निर्माण करने बारे चर्चा हुई। वहीं विद्युत बोर्ड के नए मीटर लगाने और विद्युत लाइनों में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में वन विभाग ने बंदरों को पकडऩे के लिए कैचर न मिलने की बात कही। विभाग ने कहा कि बरसात के कारण कई स्थानों पर डंगे ध्वस्त हो जाते हैं, जो बजट के अभाव में नहीं लग पा रहे। इस पर विभाग को निर्देश दिए गए कि पंचायतों की विशेष ग्राम सभाओं में जाकर डंगे लगाने का प्रस्ताव डाला जा सकता है और इससे बजट की उपलब्ध हो सकेगी। इसके अलावा बैठक में विभिन्न मुद्दों बारे चर्चा हुई। सातवें वित्तायोग अध्यक्ष नंद लाल ने उपमंडल में सेब सीजन को सुगमता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सीजन के दौरान सड़कों को बहाल रखने सहित अन्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर विकास कार्यों को अमली जामा पहनाएं ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।