इन दिनों पवित्र श्रावण मास चल रहा है। ऐसे में शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की धार्मिक और पवित्र तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में भी इस समय रोजाना ही देश प्रदेश से आए हजारों भक्तों का सैलाब नजर आ रहा है। इसके साथ ही यहां साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि इन दिनों सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर सिंहस्थ को लेकर कई स्तरों पर लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार शाम इंदौर संभाग के ग्रामीण आईजी अनुराग ओंकारेश्वर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सावन महीने और सिंहस्थ 2028 की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश जारी किए।
सिंहस्थ 2028 को लेकर मध्यप्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर नजर आ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लगातार उच्चस्तरीय बैठकें हो रही हैं और उन बैठकों में लिए गए निर्णयों को जमीनी स्तर पर अमली जामा पहनाने की तैयारियों की शुरुआत भी हो चुकी है। इसी के चलते तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे इन्दौर संभाग ग्रामीण आईजी अनुराग ने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की, और क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने वर्तमान में चल रहे सावन मास और कांवड़ यात्रा को लेकर भी सुरक्षा और सुविधाओं का जायजा लिया । साथ ही नर्मदा के घाटों पर श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए वहां की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।
पढ़ें: फूफा ने रिश्तों को तार-तार कर भतीजी से किया दुष्कर्म, राजीनामे के बाद भी कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
इधर अपने निरीक्षण के बाद आईजी अनुराग ने मीडिया से चर्चा में बताया कि, सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर कई तरह की बैठकें हुई हैं । इनमें ओंकारेश्वर में भी भीड़ को देखते हुए कई तरह के बदलाव किए जाने हैं, और यहां के लिए कई तरह की घोषणाएं भी हुई हैं। जिनके काम भी आरंभ होने वाले हैं। इसके साथ ही उस समय भीड़ का मैनेजमेंट करना भी प्रशासन के लिए चुनौती पूर्ण रहने वाला है। उसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। साथ ही इस समय सावन का महीना चल रहा है। जिसके चलते भी काफी श्रद्धालु यहां आ रहे हैं, और रास्तों पर भी काफी सारे कावड़ यात्री नजर आ रहे हैं। ऐसे में इन सभी के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था करना हमारी ही जिम्मेदारी है। हालांकि फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं बेहतर हैं, और आगे भी इसी तरह की व्यवस्थाएं जारी रहेंगीं।