{"_id":"68c29d6f39d903dc680e49a2","slug":"video-all-india-national-educational-federation-organized-a-program-in-the-schools-of-sirmour-district-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सिरमौर जिले के स्कूलों में करवाया कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सिरमौर जिले के स्कूलों में करवाया कार्यक्रम
सिरमौर जिले के दो सौ से अधिक स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान.., संकल्प कार्यक्रम ओयाजित किया। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान.., का साझा संकल्प लिया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर इकाई के जिला अध्यक्ष कपिल मोहन ठाकुर, प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर, ऋषिपाल शर्मा, रोहित कुमार, मामराज पुंडीर, बलदेव सिंह ने बताया कि महासंघ ने हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान.., राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इसमें अपनी सहभागिता दी। करोड़ों विद्यार्थी और लाखों शिक्षक इस संकल्प कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अभियान का उद्देश्य शिक्षा को केवल ज्ञान तक सीमित न रखकर चरित्र निर्माण और समाज सेवाओं का माध्यम बनाना है। विद्यार्थी और शिक्षक ने मिलकर विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित और हरित बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान संदेश देता है कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारा अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर के 217 प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में यह साझा संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम एक सितंबर को होना था, जो खराब मौसम की वजह से बुधवार को आयोजित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।