{"_id":"69298ff083ea7741040523a3","slug":"video-annual-prize-ceremony-was-organised-at-government-senior-secondary-school-banethi-on-friday-2025-11-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: बनेठी में तू तो बोसी गोई बांठणे मेरे जिओ दी....पर झूम बच्चे और लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: बनेठी में तू तो बोसी गोई बांठणे मेरे जिओ दी....पर झूम बच्चे और लोग
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनेठी में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह आयोजित किया गया। रोटरी क्लब क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीष जैन कार्यक्रम के मुख्यातिथि और बीईईओ सुरला बलबीर चौधरी, बनेठी पंचायत की प्रधान बीना शर्मा, समाजसेवी प्रेमपाल ठाकुर, शिरगुल मेला कमेटी के प्रधान संतोष ठाकुर, बीडीसी उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश विशिष्ट अतिथि रहे। प्रधानाचार्य संजय कुमार ने स्कूल की वर्ष भर की उपलब्धियों और कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्र पेश कर समां बाधां। जमा दो कक्षा की छात्राओं ने तू तो बोसी बांठणे गोई मेरे जिओ दी, नई आइंदा, नई आइंदा, नोखरा तेरा समेत अन्य पहाड़ी गीतों पर मनमोहक नृत्य पेश किया। इस दौरान बच्चों और लोगों ने भी जमकर ठुमके लगाए। बच्चों ने चार युग की कथाएं, योगासन, पंजाबी गिद्दा, रामायण, पंजाबी नृत्य और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश किए। मुख्यातिथि मनीष जैन और अन्य विशेष अतिथियों ने शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे होनहार छात्रों को सम्मानित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।