{"_id":"6976045a5ba059f35f0249d2","slug":"video-sirmour-a-girls-fair-was-organized-in-renukaji-with-the-support-of-the-papn-organization-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: पीएपीएन संस्था के सौजन्य से रेणुकाजी में आयोजित हुआ युवती मेला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: पीएपीएन संस्था के सौजन्य से रेणुकाजी में आयोजित हुआ युवती मेला
महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारियों की लड़ाई लउ़ रही संस्था पीपुल्स एक्शन फॉर पीपल इन नीड (पीएपीएन) के सौजन्य से रविवार को रेणुकाजी में युवती मेले का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र से जुड़ी 10 पंचायतों की 150 से अधिक किशोरियां (युवतियों) ने भाग लिया। मेले के दौरान युवतियों को मौलिक अधिकार, कर्तव्य, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, जाति प्रथा, महिला हिंसा, लैंगिग समानता, जाति प्रथा, समानता का अधिकार, पोक्सो, नशे सहित बाल संरक्षण व बाल कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किशोरियों को स्वस्थ व तंदुरुस्त रहने के उचित खानपान के उपाय भी बताए गए। मेले के दौरान लैंगिक समानता व महिलाओं के अधिकारों के प्रति खुला मंथन किया गया। युवती मेले की मुख्यातिथि अधिवक्ता बीना शर्मा ने किशोरियों को आत्मनिर्भर, सशक्त बनाने व उनमें लीडरशिप की भावना पैदा करने के लिए संस्था के प्रयासों की सराहना की। जबकि साक्षी ठाकुर, चाइल्ड लाईन कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह, रेणुका थाने के मुख्य आरक्षी अजय शर्मा व महिला आरक्षी किरण शर्मा मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे। संस्था की समन्वयक व सुमित्रा शर्मा ने बताया कि युवती मेले का मुख्य उद्देश्य किशोरियों के समग्र विकास के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार करके उन्हें अधिकारों के प्रयोग के प्रति सक्षम बनाना है, जिससे युवतियां समाज में निसंकोच होकर एक बेहतर जीवन जीने के साथ साथ पुरुषों के बराबर खडी हो सकें। युवती मेले के दूसरे स्तर में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। इस दौरान हुई म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अंधेरी की रितिका पहले व नैंसी दूसरे स्थान पर रही। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में जरग की पारुल प्रथम व खुड की सिमरन द्वितीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में अंधेरी की आरुषि पहले, जरग की अंजना दूसरे और बोरली की पूजा ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जरग क्लस्टर ने पहला, बडग ने दूसरा व संगडाह ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि रस्सा कस्सी में धौलाकुआं पहले व जरग कलस्टर दूसरे स्थान पर रहा। इससे पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। बोरली की पूजा ठाकुर ने श्याम तेरी बंसी पुकारे भजन की प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया। संस्था की ओर से सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।