{"_id":"687a3e36ca23353fa30c63b3","slug":"video-sirmour-trilok-kapoor-said-only-assurances-were-given-during-the-two-and-a-half-years-of-the-state-government-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: त्रिलोक कपूर बोले- प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में मिले केवल आश्वासन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: त्रिलोक कपूर बोले- प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में मिले केवल आश्वासन
कांग्रेस ने पहले झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की, उसके बाद ढाई वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश को विकास की दृष्टि से बर्बाद करके रख दिया। कोई भी ऐसा वर्ग या नहीं बचा है जो इनके द्वारा बर्बादी से अछूता रहा हो। भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने यह आरोप शुक्रवार को नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के अब तक के कार्यकाल में प्रदेश और सिरमौर जिले में विकास के नाम पर लोगों को केवल आश्वासन ही मिले हैं। प्रदेश के उद्योग मंत्री सिरमौर जिला से ताल्लुक रखते हैं। वे ये बताएं कि अब सिरमौर जिले में कितने नये उद्योग स्थापित किए गए हैं। पूर्व भाजपा सरकार के समय में खोले गए संस्थानों को कांग्रेस ने बंद कर दिया। यह इनके पौने तीन वर्षों की उपलब्धि है। कपूर ने कहा कि शिमला जिला के बागवान आज बुरी तरह प्रभावित है। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो अतिक्रमण को लेकर ये बागवान मुख्यमंत्री से मिले थे। उस दौरान इन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया। लेकिन मामला उच्च न्यायालय में जाने पर सरकार ने बागवानों के विषय में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। केवल सुप्रीम कोर्ट में जाने के आश्वासन दिए जा रहे हैं। यह सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाता है। सुक्खू सरकार चाहती को उच्च न्यायालय से फसल के तैयार होने तक बागवानों को राहत देने का आग्रह कर सकती थी। त्रिलोक कपूर ने प्रदेश सरकार पर कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर को उजाडऩे के प्रयास के भी आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि हिमाचल में हुई आपदा में केंद्र की मोदी सरकार खुलकर सहायता कर रही है। केंद्र सरकार को जो 800 करोड़ का नुकसान का आकलन भेजा उसमें से 500 करोड़ का कार्य किया था। केंद्र सरकार और सहायता करती यदि नुकसान का सही आकलन भेजा जाता। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज जमवाल, पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी, पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता, धीरज गर्ग आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।