{"_id":"6634c229e00714efd10a3984","slug":"video-suresh-kumar-will-contest-from-shimla-parliamentary-seat-on-rashtriya-devbhoomi-party-ticket","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के टिकट पर शिमला संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे सुरेश कुमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के टिकट पर शिमला संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे सुरेश कुमार
लोकसभा चुनाव की ओर जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ रही हैं। शिमला संसदीय सीट के लिए कांग्रेस व भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। नाहन में बुलाए पत्रकार सम्मेलन में पार्टी के अध्यक्ष रूमित ठाकुर ने यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि शिमला सीट से नाहन निवासी सुरेश कुमार को मैदान में उतारा गया है। हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा से तंग आ चुकी है और एक तीसरा विकल्प हिमाचल प्रदेश की जनता देखना चाहती है जो अब राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के रूप में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी हिमाचल प्रदेश में सभी चार संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तीन सीटों पर पहले उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और चौथी सीट के लिए भी घोषणा हो गई है। उन्होंने कहा कि बीते 15 माह का कांग्रेस सरकार का कार्यकाल सरकार को बचाने और भारतीय जनता पार्टी का विपक्ष में रहकर सरकार को गिराने का रहा है। प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई मुद्दा नहीं है, केवल 4 जून को सरकार बनाने और सरकार को बचाने के लिए चुनाव लड़ा जा रहा है। इस दौरान पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।