Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una: Himachal Pradesh Under-19 Badminton Championship concluded Karan Sharma and Bharti Sharma became Himachal champions
{"_id":"68a86bfe881451024d077a8f","slug":"video-una-himachal-pradesh-under-19-badminton-championship-concluded-karan-sharma-and-bharti-sharma-became-himachal-champions-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: हिमाचल प्रदेश अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न, कर्ण शर्मा और भारती शर्मा बने हिमाचल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: हिमाचल प्रदेश अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न, कर्ण शर्मा और भारती शर्मा बने हिमाचल चैंपियन
हिमाचल प्रदेश अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप शुक्रवार को ऊना की राव बैडमिंटन एकेडमी में संपन्न हो गई। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज फाइनल मुकाबले खेले गए। लड़कों के एकल फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के कर्ण शर्मा हिमाचल चैंपियन बने। उन्होंने हमीरपुर के देवांश राणा को कड़े मुकाबले में 21-12, 17-21 और 21-16 से पराजित किया। लड़कियों में कांगड़ा की भारती शर्मा हिमाचल चैंपियन बनी। भारती ने शिमला की प्रज्ञा वर्मा को दो सीधे सेटों में 21 -13 और 21-9 से पराजित किया। लड़कों के डबल मुकाबले में देवांश राणा और कर्ण शर्मा की जोड़ी हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने हर्षवर्धन और सूर्यांश की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 21-11, 16-21 और 21-18 से पराजित किया। प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री व ऊना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अशोक ठाकुर ने बताया कि लड़कियों के डबल मुकाबले में गरिमा वर्मा और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 22-24 और 21-14 से अमृता ठाकुर और भारती शर्मा की जोड़ी को पराजित किया। मिक्स डबल मुकाबले में देवांश राणा और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने दो सीधे सेटों में कर्ण शर्मा और यक्षिता सामरा की जोड़ी को 22-20 और 22-20 से पराजित किया। लड़कों के एकल वर्ग में हमीरपुर के शिवांश राणा जबकि लड़कियों के एकल वर्ग में मंडी की गरिमा वर्मा तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर, उपाध्यक्ष चंद्र शेखर तुर्की और उन जिला बैडमिंटन संगठन के महासचिव अशोक ठाकुर ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी विजय धौटा और मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन मंडल के सदस्य राजेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार से ही हिमाचल प्रदेश महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप भी ऊना की राव बैडमिंटन अकादमी में आरंभ हो गई। यह प्रतियोगिता 24 अगस्त तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 200 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए पहले राउंड के मुकाबलों में ऊना के अनमोल कालिया ने शिमला केश्राविक गांगटा को, कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर ने शिमला के अमन कुमार को, मंडी के राहुल ठाकुर ने बिलासपुर के दिव्यांश को, ऊना के ईशान ठाकुर ने किन्नौर के हेमंत नेगी को, मंडी के दातुल चौहान ने सोलन के अक्षत खन्नाको, किन्नौर के ललित मोहन ने चंबा के आशीष ठाकुर को, सोलन के मृनांक शर्मा ने मंडी के वीरेंद्र मोदगिल और सोलन की संगीता ने सिरमौर की गरिमा को पराजित किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।