Hindi News
›
Video
›
India News
›
Assembly Bypoll Election Results: Counting of by-elections continues in 4 states including Ludhiana of Punjab
{"_id":"6858f728a6e89fe3200d539a","slug":"assembly-bypoll-election-results-counting-of-by-elections-continues-in-4-states-including-ludhiana-of-punjab-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Assembly Bypoll Election Results: Punjab की Ludhiana समेत 4 राज्यों में उपचुनावों की काउंटिंग जारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Assembly Bypoll Election Results: Punjab की Ludhiana समेत 4 राज्यों में उपचुनावों की काउंटिंग जारी
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Mon, 23 Jun 2025 12:11 PM IST
Link Copied
देश के प्रमुख चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी आज 23 जून को जारी किए जाएंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। गुजरात की दो सीटों विसावदर और कडी, पंजाब (लुधियाना पश्चिम), बंगाल (कालीगंज) और केरल (नीलांबुर) में एक-एक सीट पर 19 जून को उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और पिनाराई विजयन की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच कड़ा मुकाबला है। गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब में मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण एक-एक सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। जबकि दो विधायकों के इस्तीफे के कारण केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर उपचुनाव हुआ।
गुजरात, पश्चिम बंगाल और पंजाब में मौजूदा विधायकों की मृत्यु के कारण एक-एक सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। जबकि दो विधायकों के इस्तीफे के कारण केरल और गुजरात की एक अन्य सीट पर उपचुनाव हुआ। तृणमूल कांग्रेस के विधायक नसीरुद्दीन अहमद का फरवरी में अचानक निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। उनकी बेटी अलीफा तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार काबिल उद्दीन शेख मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थन के साथ मैदान में हैं। केरल के नीलांबुर में 10 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला आज होगा। यूडीएफ उम्मीदवार ने भारी अंतर से जीत का विश्वास जताया। वहीं एलडीएफ के स्वराज भी उपचुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक क्रमश: 54.61 प्रतिशत और 54.49 प्रतिशत मतदान हुआ। बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
अनुसूचित जाति (SC) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी सीट चार फरवरी को बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हो गई थी। विसावदर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा है। AAP की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी चुनावी मैदान में हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।