Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Sonam's burnt bag revealed evidence, now Laveer and Silom will reveal many secre
{"_id":"68586d5d5885c33f6b02ac2f","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-sonam-s-burnt-bag-revealed-evidence-now-laveer-and-silom-will-reveal-many-secre-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के जले हुए बैग ने उगले सबूत, अबब लवीर-सिलोम खोलेंगे कई राज!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के जले हुए बैग ने उगले सबूत, अबब लवीर-सिलोम खोलेंगे कई राज!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 23 Jun 2025 02:23 AM IST
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी मामले की जांच जारी है। पिछले दिनों ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज की रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने उन्हें शिलांग के एडीजे कोर्ट में पेश किया। इसके बाद यहां से दोनों को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी विवेक सिम के मुताबिक, राज और सोनम से पूछताछ पूरी हो चुकी है। इस बीच रविवार को इस मामले में मेघालय एसआईटी टीम और एफएसएल इंदौर सोनम रघुवंशी का बैग जलाने वाले शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर के हरे कृष्ण विहार कॉलोनी पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एफएसएल इंदौर ने फोरेंसिक जांच के लिए जले हुए बैग के टुकड़े और सोनम के सामान के जले हुए टुकड़े एकत्र किए।
बता दें कि राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार रात महालक्ष्मी नगर के प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार कर लिया। उस पर सोनम और राज की पिस्टल, पांच लाख रुपये, कपड़े और सोने के आभूषण गायब कर मदद करने का आरोप है। गुना का एक सिक्युरिटी गार्ड भी शक के घेरे में है। एसआईटी पिछले पांच दिन से शहर में छानबीन कर रही थी। एसआईटी को एक बैग की जरूरत थी, जो राज और सोनम द्वारा हीराबाग स्थित फ्लैट में छुपा कर रखा था। इस बैग में कपड़ों के बीच देशी पिस्टल और पांच लाख रुपये भरकर रखे गए थे। राज पहले राजा को विशाल, आकाश और आनंद से गोली मरवाना चाहता था।
ललितपुर में आकाश की गिरफ्तारी होते ही आठ जून को सोनम कार लेकर गाजीपुर रवाना हो गई और बैग फ्लैट में ही छोड़ दिया। 10 जून को प्रापर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स कार लेकर पहुंचा और दूसरी चाबी से ताला खोल तीन बैग, कपड़े, खाने का सामान सहित अन्य चीजें ले गया।एक कार शोरूम के सीसीटीवी कैमरे में सिलोम की तस्वीर कैद हो गई और ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने सिलोम को गिरफ्तार कर लिया। उस पर हत्या के आरोपितों की मदद करने और साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है। पुलिस एक अन्य व्यक्ति की भी तलाश कर रही है। मूलत: गुना निवासी यह व्यक्ति हीराबाग स्थित इमारत में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। सिलोम ने उसे ही चाबी सौंपी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद गार्ड गायब हो गया है। वहीं राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अशोकनगर SP विनीत कुमार जैन ने कहा, "शिलांग पुलिस आज शाडोरा आई थी। वे बलवीर अहिरवार नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ इंदौर ले गए। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या के बाद सोनम रघुवंशी जिस फ्लैट में रुकी थी, बलवीर अहिरवार वहां चौकीदारी और बढ़ई का काम करता था। उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया है। उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।