अमर उजाला टीवी को एक ऑडियो टेप हासिल हुआ है जिसमें एक शख्स सेना पर केमिकल अटैक करने की बात कर रहा है। यह शख्स पहले तो ये बताता है कि वो सेना पर ग्रेनेड और लॉन्चर से हमला करता है तो दो चार जवान ही मरते है और आगे उसका प्लान है सेना पर केमिकल से वार करने का। हांलाकि अमर उजाला इस ऑडियो टेप की पुष्टि नहीं करता है लेकिन ये मामला वाकई बेहद संगीन है। बताया जा रहा है कि ये आतंकी संगठन पहले जैश-ए-मोहम्मद का है और इसे अमरनाथ यात्रियों पर हमले के दो-तीन दिन पहले जारी किया गया था।
Next Article
Followed