Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Chirag Paswan makes shocking claim on NDA victory, lashes out at RJD and fires sharp ques
{"_id":"690f31d05e8420aea402d904","slug":"bihar-election-2025-chirag-paswan-makes-shocking-claim-on-nda-victory-lashes-out-at-rjd-and-fires-sharp-ques-2025-11-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: NDA जीत पर चिराग का चौंकाने वाला दावा, राजद पर जमकर भड़के दागे तीखे सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: NDA जीत पर चिराग का चौंकाने वाला दावा, राजद पर जमकर भड़के दागे तीखे सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 08 Nov 2025 05:34 PM IST
बिहार में पहले चरण में शानदार वोटिंग के बाद से नेताओं की ओर से अपने- अपने दावे किए जा रहे हैं... जहां महागठबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए लोगों ने इतनी भारी संख्या में मतदान किया है। वहीं एनडीए की ओर से दावा किया जा रहा है कि सरकार के काम से खुश होकर लोग भारी संख्या में मतदान करने आ रहे हैं. इन सबके बीच केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं. दरअसल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा "अगले हफ्ते जब हम सरकार बना रहे होंगे, तब उनको पता चल जाएगा.अगले हफ्ते NDA सरकार बनाने की गहमा-गहमी में होगा.मुझे एक कारण बताएं कि जनता क्यों महागठबंधन पर भरोसा करे? जिस तरीके से राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है.अभी से ही लोगों को इनका क्लचर दिखने लगा है लोग यह समझ रहे हैं कि अगर गलती से भी वो लोग सत्ता में आ गए तो पूरे बिहार में अराजकता का माहौल बना देंगे.पहले चरण में हम करीब 100 सीटों पर पहुंच चुके हैं.इस बार 2010 का रिकॉर्ड भी टूटेगा.
हालांकि महागठबंधन की ओर से भी ऐसा ही दावा किया जा रहा है कि इस बार बिहार में उनकी शानदार जीत होने वाली है। इसके लिए दोनों ओर से अलग- अलग दावे भी किए जा रहे हैं. हालांकि चिराग पासवान समेत भाजपा के कई नेताओं ने इस बात का दावा किया है कि इस बार बिहार में काफी ज्यादा सीटें आने वाली हैं। लेकिन अब फैसला बिहार की जनता को करना है कि किसको कितनी सीटें देकर अपनी कमान सौंपनी है। फिलहाल एनडीए के नेता बढ़े मतदान प्रतिशत से काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। वहीं महागठबंधन को लगता है कि बिहार में एनडीए के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का उनको काफी मिलने वाला है। क्योंकि बिहार में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिसके कारण वहां के लोग महागठबंधन के साथ आ सकते हैं ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।