Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kupwara Encounter: Army kills two infiltrating terrorists, operation still underway. J&K News
{"_id":"690ed164040be1d5de033097","slug":"kupwara-encounter-army-kills-two-infiltrating-terrorists-operation-still-underway-j-k-news-2025-11-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kupwara Encounter: सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को किया ढेर, अब भी ऑपरेशन जारी। J&K News","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kupwara Encounter: सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को किया ढेर, अब भी ऑपरेशन जारी। J&K News
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 08 Nov 2025 10:43 AM IST
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। खुफिया एजेंसियों से मिले विशेष इनपुट के आधार पर सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने दी है। चिनार कॉर्प्स के अनुसार, यह अभियान घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए चलाया गया। ऑपरेशन के दौरान सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकियों को चेतावनी दी, जिसके जवाब में आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।सेना ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया गया है। इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है और अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया है। इससे पहले 6 नवंबर को किश्तवाड़ जिले के छात्रू उपमंडल के नाइदगाम क्षेत्र के कालाबन वन क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया।बुधवार सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच इसी वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए उधमपुर स्थित नार्दर्न कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि इस समय करीब दो से तीन आतंकवादी इस क्षेत्र में सक्रिय बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह क्षेत्र कश्मीर के अनंतनाग जिले की सीमा से सटा हुआ है, जिस कारण यहां से घुसपैठ की घटनाएं समय-समय पर होती रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि ये आतंकी कहां रहते हैं, कौन इन्हें सहयोग देता है और इनके पीछे कौन से स्थानीय या बाहरी नेटवर्क ओजीडब्लू सक्रिय हैं। तलाशी अभियान और जांच जारी है तथा सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं।सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया गया। सुबह के शुरुआती घंटों में जब सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने भी गोलियां चलाईं।मुठभेड़ के दौरान एक जवान के घायल होने की खबर है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ अभी भी जारी है और बीच-बीच में गोलीबारी हो रही है।सुरक्षा एजेंसियां लगातार किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों में आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
इसी वजह से पिछले सात महीनों में इस क्षेत्र में छह बार मुठभेड़ हो चुकी हैं। 21 सितम्बर को छात्रू इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जबकि 13 सितम्बर को नायडग्राम क्षेत्र में हुई झड़प में दो सैनिक बलिदान हुए थे, जिनमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी भी शामिल था। 11 अगस्त और 2 जुलाई को डुल और छात्रू इलाकों में भी मुठभेड़ हुई थी, हालांकि आतंकवादी उस समय भागने में सफल रहे थे। इससे पहले 22 मई को छात्रू के सिंगपुर इलाके में एक जवान बलिदान और दो आतंकी ढेर हुए थे। 12 अप्रैल को भी किश्तवाड़ इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था, जबकि सेना ने उसी दौरान अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।