Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: RJD will fight Bihar elections under the leadership of Lalu, set its political agenda!
{"_id":"686953ee8344c9034f06ac51","slug":"bihar-election-2025-rjd-will-fight-bihar-elections-under-the-leadership-of-lalu-set-its-political-agenda-2025-07-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: लालू के नेतृत्व में ही आरजेडी लड़ेगी बिहार चुनाव, सेट किया अपना सियासी एजेंडा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: लालू के नेतृत्व में ही आरजेडी लड़ेगी बिहार चुनाव, सेट किया अपना सियासी एजेंडा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 05 Jul 2025 11:15 PM IST
राष्ट्रीय जनता दल 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में ही लड़ेगा यह बात शनिवार दोपहर स्पष्ट हो गई। राजद के 29वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव की फिर से ताजपोशी हो गई। उन्हें पार्टी के 13वें राष्ट्रीय अध्यक्ष का सर्टिफिकेट भी मिला गया। राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना के बापू सभागार में शनिवार को हुई। लालू यादव और राबड़ी देवी के साथ पार्टी के बाकी दिग्गजों ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। इसके बाद लालू यादव और राबड़ी ने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। आज के बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने की। वहीं RJD के स्थापना दिवस समारोह में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, "आप लोगों ने हम पर विश्वास दिखाया है और हम आपके विश्वास को झुकने नहीं देंगे
पांच जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनता दल का गठन किया है। तब से अब तक लालू ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। कुछ दिन पहले इस बात की चर्चा जरूर थी कि लालू इस बार राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनेंगे। उनका स्वास्थ्य पहले जैसा नहीं रहा। वह अक्सर बीमार रहते हैं। इसीलिए प्रदेश अध्यक्ष के तरह की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी नया चुना जा सकता है। लेकिन, सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए लालू प्रसाद ने 23 जून को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। उनके खिलाफ किसी अन्य नेता ने नामांकन नहीं किया। इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया था।
RJD के स्थापना दिवस समारोह में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि, बिहार में बेरोज़गारी कोई नई बात नहीं है, सरकार ने पिछले 20 साल में कुछ नहीं किया। हमने बिहार को कारखाने दिए, लेकिन इन (NDA) लोगों ने कुछ नहीं किया। अगर उन्होंने विकास के लिए काम किया होता, तो वे अब क्यों घूम रहे हैं? अगर उन्होंने काम किया होता, तो उन्हें इसकी ज़रूरत नहीं पड़ती।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।