Hindi News
›
Video
›
India News
›
Pune Rape Case: Maharashtra's Mahayuti government surrounded by Pune brutality case, Supriya-Rohit opened fron
{"_id":"6867d251b2fb44aaab0d72ea","slug":"pune-rape-case-maharashtra-s-mahayuti-government-surrounded-by-pune-brutality-case-supriya-rohit-opened-fron-2025-07-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pune Rape Case:पुणे दरिंदगी केस पर घिरी महाराष्ट्र की महायुति सरकार, सुप्रिया- रोहित ने खोला मोर्चा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Pune Rape Case:पुणे दरिंदगी केस पर घिरी महाराष्ट्र की महायुति सरकार, सुप्रिया- रोहित ने खोला मोर्चा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 04 Jul 2025 06:38 PM IST
महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक 22 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है. बुधवार शाम यह शर्मनाक वारदात पुणे की एक पॉश सोसाइटी में हुई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बनकर महिला के फ्लैट में घुसकर दरिंदगी की. आरोपी ने पेन मांगने का बहाना बनाया और जैसे ही महिला ने दरवाज़ा खोला, वह अंदर दाखिल होकर दरवाज़ा बंद कर लिया. फ्लैट के भीतर आरोपी ने महिला को डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस गंभीर घटना के सामने आने के बाद पुणे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 10 विशेष टीमों का गठन किया है. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने घटना के बाद पीड़िता के फोन में अपनी एक सेल्फी खींची और एक भयावह संदेश लिखा – “मैं वापस आऊंगा”. यह हरकत न सिर्फ अपराध की गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि आरोपी के आत्मविश्वास और कानून व्यवस्था पर उठते सवालों को भी उजागर करती है. वहीं एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. आरोपी की हिम्मत देखिए – उसने पीड़िता के फोन में फोटो खींची और संदेश छोड़ गया, फिर भी पुलिस अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध करता हूं कि वह पुणे दौरे के दौरान राज्य की कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें.”
वहीं, एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा, "पुणे जिले और महाराष्ट्र में अपराध दर वाकई बढ़ रही है, यह अत्यंत चिंताजनक है. हमें महिला सुरक्षा को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनानी चाहिए. मैं इस मामले में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग करूंगी."
आपको बता दें कि इस भयावह घटना ने न केवल महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि यह राज्य सरकार और प्रशासन की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।