Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Old Vehicle Ban: Apart from Delhi, will no fuel be applicable for overage vehicles in NCR too?
{"_id":"686647f2a9bb8460cb0c2e22","slug":"delhi-old-vehicle-ban-apart-from-delhi-will-no-fuel-be-applicable-for-overage-vehicles-in-ncr-too-2025-07-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Old Vehicle Ban: दिल्ली के अलावा NCR में भी ओवरएज गाड़ियों के लिए भी लागू होगा नो फ्यूल?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Old Vehicle Ban: दिल्ली के अलावा NCR में भी ओवरएज गाड़ियों के लिए भी लागू होगा नो फ्यूल?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 03 Jul 2025 02:35 PM IST
देश की राजधानी दिल्ली में बीते कल से राज्य सरकार ने 'नो फ्यूल फॉर ओल्ड व्हीकल्स' पॉलिसी को लागू कर दिया है. इस नियम के तहत एंड-ऑफ-लाइफ (EOL) कैटेगरी में आने वाले 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को फ्यूल नहीं दिया जाएगा. नए नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM), ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) और दिल्ली पुलिस सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें दिल्ली पुलिस सहित अन्य प्रवर्तन एजेंसियों की टीमें दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर कड़ी निगारानी कर रही हैं. अब सवाल ये है कि नो फ्यूल टू ओल्ड कार वाला नियम क्या NCR में भी लागू किया जाएगा? बता दें कि, इस नए नियम को फिलहाल केवल दिल्ली में लागू किया गया है
. जिसके तहत केवल दिल्ली के पेट्रोल पंपो पर ही ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन ANPR) कैमरे लगाए गए हैं और निगरानी की जा रही है. नियम के अनुसार दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर (EOL) कैटेगरी के किसी भी पुराने वाहन, चाहे उनका रजिस्ट्रेशन किसी भी राज्य में हुआ हो उन्हें फ्यूल की आपूर्ति नहीं की जाएगी. लेकिन आगामी 1 नवंबर से दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और सोनीपत के पेट्रोल पंपों पर भी इन कैमरों को लगाने की योजना है. हालांक अभी इन शहरों में ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया गया है. दिल्ली के बाहर पुराने वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. लेकिन आने वाले समय में ऐसे पुराने वाहन मालिकों को तैयार रहना चाहिए और या तो अपने वाहनों को नियमानुसार दूसरे राज्यों में बेच दें या फिर स्क्रैप में भेज दें. वहीं राहत के लिए मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए लागू नए नियम पर दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन कोर्ट पहुंच गई।
हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति मिनी पुष्कर्णा की पीठ ने मामले को सितंबर महीने में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि ऐसे निर्देशों को लागू करना पेट्रोल पंप मालिकों की जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि वे कोई राज्य एजेंसी नहीं हैं और न ही उनके पास कानून प्रवर्तन की वैधानिक शक्ति है। दरअसल दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 1 जुलाई 2025 से राजधानी के सभी पेट्रोल पंपों को निर्देश दिया गया है कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन न दें। यह निर्णय सीएक्यूएम के आदेश पर लिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।