Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indian Navy: INS Tamal warship inducted into Navy fleet, enemy stunned by its power.
{"_id":"6864cd89ddfac341f60e7bda","slug":"indian-navy-ins-tamal-warship-inducted-into-navy-fleet-enemy-stunned-by-its-power-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indian Navy: INS तमाल युद्धपोत को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया, ताकत से दुश्मन के होश उड़े।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Navy: INS तमाल युद्धपोत को नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया, ताकत से दुश्मन के होश उड़े।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 02 Jul 2025 11:41 AM IST
भारतीय नौसेना की ताकत में आज एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। इसके तहत रूस के कालिनिनग्राद शहर में बना नया स्टेल्थ युद्धपोत आईएनएस तमाल मंगलवार शाम भारतीय नौसेना में आधिकारिक तौर पर शामिल किया जाएगा। यह वो आखिरी युद्धपोत है जिसे भारत ने विदेशी जमीन पर बनवाया है। बात अगर इसके बाद की करें तो इसके बाद सभी युद्धपोत देश में ही बनेंगे। बता दें कि आईएनएस तमाल को नौसेना के पश्चिमी कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल संजय जे. सिंह की मौजूदगी में कमीशन किया जाएगा।
अब बात अगर आईएनएस तमाल की ताकत की करें तो तमाल महज एक युद्धपोत नहीं बल्कि समंदर में तैनात एक घातक योद्धा है। इसका नाम भगवान इंद्र की पौराणिक तलवार पर रखा गया है और इसकी मारक क्षमता भी उसी की तरह तेज, आक्रामक और निर्णायक है। यह स्टेल्थ फ्रिगेट आधुनिकतम हथियारों और उन्नत तकनीक से लैस है, जो इसे दुश्मन के लिए एक समुद्री शिकारी बनाता है। इसकी सबसे बड़ी ताकत है ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल, जो जमीन और समंदर में दूर बैठे लक्ष्य को कुछ ही सेकंड में तबाह कर सकती है। साथ ही जहाज पर तैनात नई पीढ़ी की वर्टिकल लॉन्च सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें इसे हवाई हमलों से पूरी सुरक्षा देती हैं। वहीं, एंटी-सबमरीन रॉकेट और टॉरपीडो किसी भी पनडुब्बी खतरे को खत्म करने में सक्षम हैं। वहीं 100 मिमी की पावरफुल तोप और 30 मिमी की क्लोज-इन वेपन सिस्टम (सीआईडब्ल्यूएस) नजदीकी खतरों का त्वरित और सटीक जवाब देने में सक्षम हैं। साथ ही, जहाज पर मौजूद सोनार सिस्टम और अत्याधुनिक रडार हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखते हैं।
इतना ही नहीं तमाल की ताकत यहीं खत्म नहीं होती है। इसके डेक से मल्टी-रोल हेलिकॉप्टर उड़ान भर सकते हैं, जो हवा से निगरानी और हमला दोनों में इसका दायरा कई गुना बढ़ा देते हैं। इन सभी खूबियों के साथ, INS तमाल भारतीय नौसेना की रणनीतिक शक्ति को नई ऊंचाई देगा और समंदर में भारत की मौजूदगी को और भी आक्रामक, सटीक और भरोसेमंद बनाएगा।स जहाज का प्रतीकचिह्न एक भालू है, जो भारतीय पौराणिक पात्र जाम्बवंत और रूस के राष्ट्रीय पशु यूरेशियन ब्राउन बेयर का मेल है। जहाज का आदर्श वाक्य है.. सर्वदा सर्वत्र विजय यानी हर समय और हर जगह दुश्मनों के छक्के छुड़ाकर जीत हासिल करना। गौरतलब है कि आईएनएस तमाल अब भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े यानी स्वॉर्ड आर्म का हिस्सा बनेगा और भारत की समुद्री शक्ति को और मजबूत करेगा। यह युद्धपोत भारत-रूस की दोस्ती और आत्मनिर्भर भारत अभियान का बेहतरीन उदाहरण है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।