{"_id":"68638ba7b9107767a30d8d69","slug":"cloudbursts-landslides-continues-in-himachal-and-uttarakhand-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Cloudburst: बह गए कई दुकान, डूब गए मंदिर! बाढ़ ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Uttarakhand Cloudburst: बह गए कई दुकान, डूब गए मंदिर! बाढ़ ने उत्तराखंड को तबाह कर दिया!
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Tue, 01 Jul 2025 12:47 PM IST
उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. जगह-जगह बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यहां नदियां उफान पर हैं। इतना ही नहीं अलकनंदा नदी में शिव की 15 फीट ऊंची मूर्ति भी डूब गई। अब आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि स्थिति कितनी भयावह होगी। देखिए बाढ़ के बाद तबाही की तस्वीरें। इस बीच आपको ये भी जान लेना चाहिए कि चारधाम यात्रा को लेकर अपडेट सामने आया है। यमुनोत्री हाईवे अभी जगह-जगह बंद है। खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। तीसरे दिन भी बंद सैकड़ों श्रद्धालु यमुनोत्री की ओर फंसे हुए हैं। स्थानीय लोग उनकी निशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं।
इसके साथ ही स्याना चट्टी में यमुना नदी पर बनी झील यथावत है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान सिलाई बैंड व ओजरी के पास लैंड-स्लाइडिंग/हाईवे का कुछ हिस्सा वाश आउट होने के कारण अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। गंगोत्री यात्रा रूट खुला हुआ है। प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी अभी तक फंसे हुए यात्रियों तक नहीं पहुंचा। फिर चारधाम यात्रा से जुड़े हुए लोगों ने श्रद्धालुओं की ठहरने, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था शुरू की है। प्रदेश सरकार ने भारी बारिश के रेड अलर्ट के चलते चारधाम यात्रा पर लगी रोक को सोमवार सुबह हटा दिया। मौसम की स्थिति के अनुसार जिलाधिकारियों को यात्रा पर निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल उत्तराखंड में 2 दिन और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।