Hindi News
›
Video
›
India News
›
Prayagraj Violence Chandrashekhar: Chandrashekhar is under house arrest in Prayagraj! There was a huge uproar
{"_id":"6862291e3ec96808e70a304d","slug":"prayagraj-violence-chandrashekhar-chandrashekhar-is-under-house-arrest-in-prayagraj-there-was-a-huge-uproar-2025-06-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Violence Chandrashekhar: चंद्रशेखर Prayagraj में House Arrest! प्रयागराज में जमकर कटा बवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prayagraj Violence Chandrashekhar: चंद्रशेखर Prayagraj में House Arrest! प्रयागराज में जमकर कटा बवाल
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Mon, 30 Jun 2025 11:35 AM IST
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को रोकने पर जमकर बवाल हुआ है। बलात्कार पीड़िता से मिलने के लिए कौशांबी जा रहे थे। उसके बाद भीम आर्मी के कार्यक्रताओं ने जमकर बवाल काटा है। कौशांबी में बच्ची के साथ कथित रेप मामले में सियासत लगातार जारी है। बीते दिनों कई राजनैतिक दलों के नेताओं ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की तो वहीं रविवार को नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी मिलने के लिए कौशांबी जाना चाहते थे। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने उन्हें कौशाम्बी जाने से रोक दिया। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कौशांबी जाना चाहते हैं, लेकिन प्रयागराज एयरपोर्ट पर ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कानून व्यवस्था का हवाला देकर कौशाम्बी जाने से मना किया। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्हें प्रयागराज सर्किट हाउस लाया गया है। वह अपने समर्थकों के साथ सर्किट हाउस में जमीन पर बैठ कर विरोध दर्ज करा रहें हैं।
वहीं चंद्रशेखर आजाद के सर्किट हाउस में जमीन पर समर्थकों के साथ बैठने की घटना को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं, समझाने बुझाने का प्रयास भी लगातार जारी है। हालांकि चंद्रशेखर आजाद अपनी बातों पर अड़े हैं, उनका सिर्फ यही कहना है कि या तो उन्हें सीमित संख्या में पीड़िता के घर जाने दिया जाए या फिर यहीं पर पीड़िता को लेकर मिलाया जाए। तो वहीं प्रयागराज के करछना इलाके में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर उपद्रव बवाल और आगजनी की है। पुलिस की छह गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ ही कई बाइक में आगजनी की घटना की गई है। पथराव में कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल हुए हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं। पुलिस महकमें के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। डीसीपी, एसीपी समेत तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आजाद को सर्किट हाउस में नजरबंद किए जाने से कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। कई प्राइवेट वाहनों में भी की तोड़फोड़ की गई। ईंट-पत्थर चलाए गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है। दुकानें बंद हो गई हैं। उपद्रव करने वाले भूमिगत हो गए हैं। पुलिस ने सड़क पर जले वाहनों को किनारे कराकर यातायात चालू करा दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।