Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bhopal Aishbagh ROB: CM Mohan's action on 90 degree ROB, seven engineers suspended
{"_id":"68604913ec3b1712a200cd1c","slug":"bhopal-aishbagh-rob-cm-mohan-s-action-on-90-degree-rob-seven-engineers-suspended-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bhopal Aishbagh ROB: 90 डिग्री वाले ROB पर सीएम मोहन का एक्शन, सात इंजीनियर निलंबित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bhopal Aishbagh ROB: 90 डिग्री वाले ROB पर सीएम मोहन का एक्शन, सात इंजीनियर निलंबित
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sun, 29 Jun 2025 01:27 AM IST
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग में बने फ्लाईओवर की डिजाइन और निर्माण में हुई चूक पर मोहन सरकार ने सख्त कदम उठाया है। फ्लाईओवर में खतरनाक 90 डिग्री मोड़ दिए जाने पर जांच के बाद लोक निर्माण विभाग के दो मुख्य अभियंता संजय खांडे और जी.पी. वर्मा सहित सात इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, सेवानिवृत एक अधीक्षण यंत्री पर विभागीय जांच शुरू की गई है। आपको बता दें कि अमर उजाला संवाद कार्यक्रम के मंच से यह मुद्दा प्रमुखता से उठा था, जिसमें मुख्यमंत्री ने ब्रिज की खामियों को सुधारने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण में जो खामियां सामने आईं, वे बेहद गंभीर हैं। आरओबी के त्रुटिपूर्ण डिजाइन के लिए निर्माण एजेंसी और डिजाइन कंसल्टेंट दोनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि आरओबी में जरूरी सुधार के लिए एक कमेटी बनाई गई है। जब तक सभी सुधार कार्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक आरओबी का लोकार्पण नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि 2018 में पहली बार पेश किए गए डिजाइन को रेलवे ने नकार दिया था। फिर 120 डिग्री की निर्माण संचरना पर सहमति बनी। इसमें सर्कुलर पिलर का प्रावधान था। उनका कहना है कि रेलवे ने अपनी जगह पर दीवारनुमा पिलर बना दिए। स्पान पर कैप जैसा डिजाइन भी नहीं बना। इसके चलते कम जगह में ब्रिज का निर्माण करवाना पड़ा। दूसरी तरफ रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी को ब्रिज की डिजाइन के बारे में पहले ही आगाह कर दिया था। अधिकारियों के अनुसार इंडियन रोड कांग्रेस के 38 कोड में प्रावधान है कि यदि कहीं पर जमीन की समस्या हो तो शहरी इलाकों में न्यूनतम 30 किमी प्रति घंटे रफ्तार से आवागमन लायक ब्रिज का निर्माण कराया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।