Hindi News
›
Video
›
India News
›
FIR Against Jitu Patwari: The young man for whom Jitu Patwari sought justice, filed the FIR himself!
{"_id":"685fed659703d510f70b8904","slug":"fir-against-jitu-patwari-the-young-man-for-whom-jitu-patwari-sought-justice-filed-the-fir-himself-2025-06-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"FIR Against Jitu Patwari: जीतू पटवारी ने जिस युवक के लिए मांगा न्याय, उसी ने दर्ज करा दी FIR!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
FIR Against Jitu Patwari: जीतू पटवारी ने जिस युवक के लिए मांगा न्याय, उसी ने दर्ज करा दी FIR!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 28 Jun 2025 06:55 PM IST
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोक नगर जिले के मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. खास बात यह है कि एफआईआर उसी युवक ने दर्ज कराई है, जो दो दिन पहले जीतू पटवारी से मिला था. युवक ने गांव के सरपंच पति और बेटे पर मल खिलाने का आरोप लगाया था. उसने कहा था कि इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके बाद जीतू पटवारी ने वहीं से कलेक्टर को फोन लगाकर इस मामले में एक्शन लेने को कहा था. अब वो युवक अपनी बात से पलट गया है. उसने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी के कहने पर ही सरपंच के पति और बेटे पर गंदगी खिलाने और मारपीट होने का आरोप लगाया था वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि कल शाम को युवक ने कलेक्टर से मिलकर एक पर्सनल एफिडेविट दिया था. जिसमें यह लिखा था कि कांग्रेस के कुछ नेता 25 तारीख को उन्हें ओरछा ले गए थे. वहां उनकी मुलाकात जीतू पटवारी से करवाई. जीतू पटवारी उन्हें एक साइड में ले गए और उनसे कहा कि आप मल मिला देने की बात बता देना. इसके बदले में उन्हें प्रलोभन भी दिया गया. जिसके बाद फाइनली गजराज लोधी ने जीतू पटवारी के सामने माल खिलाने की बात बोली.
हालांकि एफआईआर दर्ज होने के बाद जीतू पटवारी ने भी इस पूरे मामले अपना पक्ष रखा है.. आप भी सुनिए जीतू पटवारी ने इस पूरे मामले पर क्या कहा है. वहीं जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पार्टी सांसद वीडी शर्मा का कहना है, "कानून सबके लिए एक जैसा है। चाहे सत्ताधारी पार्टी हो या कोई और पार्टी, कानून सबके लिए एक जैसा है, इसलिए आपके लिए कानून नहीं बदला जा सकता। जीतू पटवारी जी आपके खिलाफ हेराफेरी के गंभीर आरोप हैं। जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि ये एफआईआर राजनीति से प्रेरित है और सत्ता के दुरुपयोग का जीवंत उदाहरण है. कांग्रेस का आरोप है कि युवक के साथ हुई वीभत्स घटना को बीजेपी सरकार दबाने का प्रयास कर रही है. पीड़ित पर दबाव डालकर बयान बदलवाया गया है. कांग्रेस इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करती है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।