Hindi News
›
Video
›
India News
›
Elephant Rampage in Jagannath Rath Yatra ahmedabad video goes viral
{"_id":"685e59bf0413dc02cf0231f9","slug":"elephant-rampage-in-jagannath-rath-yatra-ahmedabad-video-goes-viral-2025-06-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Elephant Rampage in Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद रथ यात्रा में क्यों भागने लगे हाथी? जानें क्या हुआ था","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Elephant Rampage in Jagannath Rath Yatra: अहमदाबाद रथ यात्रा में क्यों भागने लगे हाथी? जानें क्या हुआ था
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Fri, 27 Jun 2025 02:13 PM IST
अहमदाबाद जगन्नाथ यात्रा में डीजे की तेज आवाज से हाथी बेकाबू हो गए, जिससे अफरातफरी मच गई.अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान खड़िया गोलावद के पास लोगों की भीड़ देखकर हाथी बेकाबू हो गया, जिससे अफरातफरी मच गई।अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान जुलूस में शामिल एक हाथी बेकाबू हो गया और उसने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसे तुरंत काबू में कर लिया गया और वहां से ले जाया गया। अहमदाबाद पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग, डॉक्टर और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। दरअसल अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शुक्रवार सुबह 10 बजे एक हाथी बेकाबू हो गया और 100 मीटर तक भागा। इसके बाद रथ यात्रा में भगदड़ सी मच गई। लोग इधर-उधर भागते दिखे। बेकाबू हाथी17 हाथियों के ग्रुप में सबसे आगे चल रहा था। हाथी को वन विभाग के अमले ने काबू किया। जानकारी के मुताबिक, हाथी डीजे और सीटी की आवाज से उत्तेजित होकर बेकाबू हुआ था। फिलहाल रथ यात्रा से 3 हाथियों को हटा दिया गया है, इसमें दो मादा हाथी और एक नर हाथी शामिल है। अब 17 में से 14 हाथी रथ यात्रा में शामिल होंगे। इस भगदड़ में तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनमें से एक मीडियाकर्मी है. हालांकि गनीमत रही कि किसी को भी ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. ये लोग हाथी के नजदीक ही खड़े थे और भगदड़ में गिर गए थे. अच्छी खबर यह रही कि जबतक हाथी उन लोगों तक पहुंचते, तब तक लोगों ने उन्हें बचा लिया.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।