Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kullu Cloud burst video: Flood caused by cloud burst, nature's fury seen in Himachal Pradesh| Flood News
{"_id":"685d31883acd9dc5cf0c7457","slug":"kullu-cloud-burst-video-flood-caused-by-cloud-burst-nature-s-fury-seen-in-himachal-pradesh-flood-news-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kullu Cloud burst video: बादल फटने से आई बाढ़, Himachal Pradesh में दिखा कुदरत का कहर| Flood News","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kullu Cloud burst video: बादल फटने से आई बाढ़, Himachal Pradesh में दिखा कुदरत का कहर| Flood News
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Thu, 26 Jun 2025 05:09 PM IST
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी के जीवानाला में बादल फटने से आई बाढ़ से क्षेत्र में तबाही मच गई। जीवानाला से लेकर लारजी तक सात पैदल पुल बह गए। चार मकानों के साथ तीन लोग भी बाढ़ की चपेट में आ गए। पहले जीवानाला पर पंचायत की ओर से बनाए तीन पैदल पुल बह गए, उसके बाद सैंज नदी में रोपा, नूनू नाही, करटाह, सतेश आदि स्थानों में भी पुल बह गए हैं। इससे क्षेत्र के लोगों का संपर्क टूट गया है। इस दौरान बिहाली में चार मकान भी बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं। इनमें तीन लोग भी चपेट में आए हैं। यहां लोगों की जमीन भी नदी में आई बाढ़ से तहस-नहस हो गई है। सिउंड के पास एनएचपीसी कॉलोनी में पानी घुस गया। एक अस्थायी दुकान भी बहने की सूचना है। सिंउड के पास मार्ग को भारी क्षति पहुंची है, जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है। सैंज के पास एक माल वाहक भी सड़क से बहता नजर आया। उधर, बंजार के हुरनगाड में भी पुलिया बह गई है। इससे क्षेत्रवासियों का संपर्क कट गया है।
बादल फटने से सोलंगनाला के समीप बहने वाले अंजनी नाला के उफान पर आने से व्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया। बाहंग में चार दुकानें व्यास के बहाव में बह गई है। प्रशासन ने एहतिआत के तौर पर बाहंग में नदी तट पर बसे लोगों को मकान और दुकाने खाली करने के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अंजनी नाला में बादल फटने या गलेशियर टूटने से अचानक जलस्तर बढ़ा। आप को बता दें कि इस घटने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बयान दिया।
सैंज घाटी में बादल फटने के बाद तीन लोगों के लापता होने पर कुल्लू डीसी तोरुल एस रवीश ने कहा, "हाल ही में मनाली के ऊपरी इलाकों में बारिश हुई थी, जिसके कारण नदी में जल स्तर बढ़ गया था। इसके परिणामस्वरूप कुल्लू में चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। सैंज में बादल फटने की घटना हुई, जिसमें पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोग लापता हैं। 2023 में आई आपदा में आधे बाजार का नामोनिशान मिट गया था। इस बार भी पिन पार्वती नदी का रौद्र रूप था। हालांकि, तीन दिन पहले जलशक्ति विभाग की ओर से पार्वती नदी के किनारे लगाई सुरक्षा दीवार सैंज बाजार के लिए ढाल बनी। दूसरी तरफ भी इसी तरह की दीवार लगाई है। बरसात की शुरुआत में बादल फटने और जिले के नदी-नालों में बाढ़ जैसे हालत होने से लोग सहम गए हैं। नदी में आई बाढ़ से सैंज बाजार के दूसरी तरफ अस्पताल परिसर और लोगों के घरों में मलबा घुस गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।