Hindi News
›
Video
›
India News
›
Fifty Years of Emergency: BJP is celebrating Constitution Murder Day today, Amit Shah gave a befitting reply t
{"_id":"685b80a634c510858603e638","slug":"fifty-years-of-emergency-bjp-is-celebrating-constitution-murder-day-today-amit-shah-gave-a-befitting-reply-t-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Fifty Years of Emergency: BJP आज मना रही संविधान हत्या दिवस, अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर सुनाया।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Fifty Years of Emergency: BJP आज मना रही संविधान हत्या दिवस, अमित शाह ने कांग्रेस को जमकर सुनाया।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 25 Jun 2025 10:22 AM IST
Link Copied
भारतीय जनता पार्टी आज संविधान हत्या दिवस के तौर पर मना रही है. आज 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरफ से लगाई गई इमरजेंसी के दिन को बीजेपी हर साल आपातकाल दिवस का आयोजन करती रही है. इस बार पार्टी ने इस दिन को संविधान हत्या दिवस नाम दिया है. राजधानी दिल्ली समेत देश भर के कई इलाकों में पोस्टर लगे हुए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें बीजेपी इमरजेंसी को ‘संविधान हत्या दिवस’ के तौर पर मनाने जा रही है. पार्टी ने जिला स्तर पर पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है. बीजेपी हर जिले में संविधान हत्या दिवस मनाएगी.
बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.बीजेपी नेताओं का कहना है कि इन कार्यक्रमों का मकसद है कि नई पीढ़ी को इमरजेंसी के काले अध्याय से अवगत कराना और उन्हें बताया जाए कि कैसे आम लोगों के अधिकार छीन लिए गए थे. आज कई जगहों पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ही कहा था कि आपातकाल परिस्थिति और मजबूरी की नहीं बल्कि तानाशाही मानसिकता और सत्ता की भूख की उपज होता है. शाह ने यह भी कहा कि 25 जून सभी को याद दिलाता है कि कांग्रेस सत्ता के लिए किस हद तक जा सकती है.शाह ने कहा कि 24 जून, 1975 स्वतंत्र भारत की सबसे लंबी रात थी, क्योंकि इसकी सुबह 21 महीने बाद आई.
वहीं, ये सबसे छोटी रात भी इसलिए थी क्योंकि जिस संविधान को बनाने में दो साल और 11 महीने से ज्यादा समय लगा था, उसे किचन कैबिनेट ने एक पल में निरस्त कर दिया था. अगर आपातकाल की याद धुंधली हुई तो यह देश के लिए खतरनाक है. मेरे गांव से ही 184 लोगों को जेल भेजा गया था. मैं उस दिन और उन दृश्यों को मरते दम तक नहीं भूलूंगा.भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप कर देश के संविधान की हत्या कर दी थी। 50 वर्ष बाद भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ चल रही है, उसकी नीयत आज भी वैसी ही तानाशाही वाली है।देश में आपातकाल 25 जून 1975 को लगा था, जिसके 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर बुधवार को भाजपा देशभर में संविधान हत्या दिवस का आयोजन करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।