Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi Murder Case: Who is Lokendra Tomar? The one who was caught by the police, the secrets will be
{"_id":"685a1f742b447a7a780beca1","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-who-is-lokendra-tomar-the-one-who-was-caught-by-the-police-the-secrets-will-be-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi Murder Case: कौन है लोकेंद्र तोमर? जिसे पुलिस ने पकड़ा, जले बैग से खुलेंगे राज!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi Murder Case: कौन है लोकेंद्र तोमर? जिसे पुलिस ने पकड़ा, जले बैग से खुलेंगे राज!
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Tue, 24 Jun 2025 09:15 AM IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक माह बाद भी नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले में अब तक राजा की पत्नी सोनम समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अब जांच में एक और अहम किरदार लोकेंद्र तोमर का नाम सामने आया है, जो हत्या के बाद सोनम को छिपाने और सबूत नष्ट करने में सक्रिय भूमिका निभा चुका है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी थी।
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और शख्स को हिरासत में लिया गया है। शिलॉन्ग पुलिस ने सोमवार को ग्वालियर के गांधीनगर से बिल्डिंग मालिक लोकेंद्र तोमर को पकड़ा है। जहां से लोकेंद्र को पकड़ा गया है वहां के गार्ड ने बताया है कि सिविल ड्रेस में चार लोग आए और लोकेंद्र को ले गए। शिलॉन्ग एसआईटी शाम करीब 4.30 बजे ग्वालियर के गांधीनगर एमके प्लाजा में 105 नंबर में पहुंची थी। गार्ड ने बताया कि सिविल ड्रेस में आए ये चार लोग गाड़ी दूर खड़ी करके अपार्टमेंट में आए और फिर वे लोकेंद्र तोमर को अपने साथ में ले गए।
लोकेंद्र इंदौर की उस बिल्डिंग का मालिक है, जिसके फ्लैट में सोनम रुकी थी। उसने ये बिल्डिंग शिलोम जेम्स को किराए पर दी थी। पुलिस शिलोम और बलवीर को पहले ही पकड़ चुकी है। राजा की हत्या के बाद इंदौर लौटी सोनम देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में रुकी थी, उसी में उसने काले रंग का यह बैग भी छोड़ दिया था। शिलॉन्ग पुलिस लंबे समय से इस बैग को तलाश रही थी। जब पुलिस ने इस फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इस बैग के बारे में जानकारी मिली। बाद में बैग फ्लैट में नहीं मिला तो पुलिस ने इसकी पूछताछ की। फिर पुलिस ने बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स और गार्ड बलवीर अहिरवार को भी गिरफ्तार कर लिया। 22 जून की रात शिलॉन्ग पुलिस ने शिलोम और बलवीर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड में भेजा है। अब बिल्डिंग के मालिक लोकेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।