Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sonam Raghuvanshi News: Police arrested Lokendra Tomar who helped Sonam
{"_id":"6859b83d7b3eff2cad04b82d","slug":"sonam-raghuvanshi-news-police-arrested-lokendra-tomar-who-helped-sonam-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sonam Raghuvanshi News: सोनम की मदद करने वाले लोकेंद्र तोमर को पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sonam Raghuvanshi News: सोनम की मदद करने वाले लोकेंद्र तोमर को पुलिस ने पकड़ा
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Tue, 24 Jun 2025 01:55 AM IST
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में लोकेंद्र तोमर का नाम सामने आया था। इसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लोकेंद्र पर सबूत मिटाने का आरोप है। पुलिस के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स की मोबाइल चैट से इस बात की पुष्टि हुई थी कि लोकेंद्र तोमर ने सबूत नष्ट करने के निर्देश दिए थे। सोनम के बैग को जलाने का आदेश भी लोकेंद्र ने ही दिया था। पुलिस के अनुसार जांच को आगे बढ़ाने के लिए लोकेंद्र को पकड़ा जाना जरूरी था। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। एक टीम ग्वालियर भी पहुंची। ग्वालियर में लोकेन्द्र तोमर नाम के एक ठेकदार को हिरासत में लिया गया। ग्वालियर का रहने वाले लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसको गांधी नगर के NK प्लाजा के 105 फ्लैट से पकड़ा है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस के साथ शिलांग पुलिस ने मिलकर ये कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है कि इंदौर में लोकेन्द्र का फ्लैट हैं। लोकेंद्र तोमर के पास से सोनम का जरूरी सामान, जिसमें पांच लाख रूपये और एक पिस्टल थी। लोकेंद्र सिंह तोमर इंदौर से कल शाम ग्वालियर आया था। वह अपने फ्लैट पर रूका हुआ था सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पर उसको हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तारी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें पुलिस लोकेंद्र सिंह तोमर के फ्लैट पर पहुंचती है। इसके बाद सीसीटीवी में उसे ले जाते हुए दिखाई देती है। पुलिस की टीम में एक महिला अधिकारी भी दिखाई देती है। बताया जा रहा है कि अब शिलांग पुलिस के कुछ अधिकारी ग्वालियर पहुंचने वाले हैं जो केस में आगे की तफ्तीश करेंगे। लोकेंद्र सिंह तोमर को शिलांग ले जाया जाएगा।
आपको बता दें कि इस सनसनीखेज मामले में अब तक राजा की पत्नी सोनम समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अब जांच में एक और अहम किरदार लोकेंद्र तोमर का नाम सामने आया था, जो हत्या के बाद सोनम को छिपाने और सबूत नष्ट करने में सक्रिय भूमिका निभा चुका है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। सिलोम जेम्स ने पूछताछ में बताया कि वो और लोकेंद्र तोमर ने मिलकर तीन लाख रुपये प्रति माह किराये पर एक बिल्डिंग लीज पर लिए हुए थे, जिसमें अलग-अलग किरायेदारों को ठहराते थे। उसी के तहत सोनम को भी फ्लैट उपलब्ध कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, सोनम के रवाना होने के बाद सिलोम जेम्स फ्लैट पर पहुंचा और बैग व अन्य सामान हटाकर उसे हरे कृष्ण विहार कॉलोनी में ले जाकर जला दिया। पूछताछ में सिलोम ने बैग जलाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस उसे मौके पर लेकर गई और वहां से जले हुए अवशेष बरामद किए। पुलिस अब जांच कर रही है कि जलाने से पहले बैग से क्या-क्या सामान निकाला गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।