राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. शिलांग पुलिस की टीम ने इंदौर से एक प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर को गिरफ्तार किया. अब इसके बाद सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी का बयान आया, गोविंद का कहना है कि उसे ना तो गार्ड के बारे में कुछ पता है ना ही प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स के बारे में। हालांकि इसी बीच पुलिस को वो काला बैग भी मिला है जिसकी तलाश काफी दिनों से शिलांग पुलिस कर रही थी।
सोनम के भाई गोविंद का कहना है कि सोनम के पास लाखों रुपये कैश थे, ये बात बिल्कुल झूठ है. इतना ही नहीं सोनम के समलैंगिक होने की भी अफवाह फैलाई जा रही है. ये सिर्फ सोनम को बदनाम करने की कोशिश है. हमारे परिवार पर उंगलियां उठाई जा रही है, जो गलत है. भााई गोविंद रघुवंशी का कहना है कि यह झूठ है कि मां पहले से कुछ जानती थी. हमारे परिवार का हत्याकांड से कोई नाता नहीं है, हमें खुद मीडिया से जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि सोनम समलैंगिक नहीं है, उसे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. सोनम के पास लाखों रुपये कैश नहीं था. पुलिस इस मामले की जांच करें, लेकिन किसी के चरित्र पर सवाल न उठाया जाए. राजा रघुवंशी के परिवार को हमसे शिकायत है, हम समझ सकते हैं, लेकिन इस मामले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.