Hindi News
›
Video
›
India News
›
Yellow alert issued in Delhi-UP, warning of heavy rain and thunderstorm in many districts
{"_id":"6858ea68ccc9cbecbe04e8db","slug":"yellow-alert-issued-in-delhi-up-warning-of-heavy-rain-and-thunderstorm-in-many-districts-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिल्ली-यूपी में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
दिल्ली-यूपी में येलो अलर्ट जारी, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 23 Jun 2025 11:22 AM IST
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश ने दस्तक दे दी है और इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के और ज्यादा सक्रिय रहने के संकेत दिए हैं। सोमवार को दिल्ली में जहां हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है, वहीं उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश और 52 जिलों में वज्रपात की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार यानी 23 जून के लिए दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
आईएमडी ने बताया कि रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम 5.30 बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 78 प्रतिशत रही, जो आने वाली बारिश के संकेत को और मजबूत करता है।
तेज हवाओं और हल्की बारिश की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 98 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है।
वायु प्रदूषण में यह गिरावट बारिश और तेज हवाओं के कारण मानी जा रही है, जो धूल और प्रदूषकों को साफ कर देती है।
उत्तर प्रदेश में इस समय पूरब से लेकर पश्चिम तक मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 19 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 52 जिलों में गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
रविवार को बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा लखनऊ, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर, अयोध्या और अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
• बलिया
• देवरिया
• गोरखपुर
• संत कबीरनगर
• बस्ती
• कुशीनगर
• महाराजगंज
• सिद्धार्थनगर
• गोंडा
• बलरामपुर
• श्रावस्ती
• बहराइच
• लखीमपुर खीरी
• सहारनपुर
• बिजनौर
• मुरादाबाद
• रामपुर
• बरेली
• पीलीभीत
इन इलाकों में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव, बिजली आपूर्ति बाधित होने और कुछ स्थानों पर पेड़ों या कमजोर ढांचों के गिरने की आशंका है।
मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए आकाशीय बिजली और गरज-चमक की चेतावनी दी है, उनमें शामिल हैं:
इन जिलों में खुले में न रहें, मोबाइल चार्जिंग, धातु के संपर्क से बचने और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे:
• गैर-जरूरी यात्रा से बचें
• मौसम अलर्ट पर नजर रखें
• बिजली गिरने के समय मोबाइल, धातु उपकरणों से दूर रहें
• निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें
• वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, फिसलन से बचें
दिल्ली और उत्तर प्रदेश दोनों जगह मौसम ने रुख बदला है। जहां दिल्ली में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है, वहीं यूपी में मॉनसून अब जोर पकड़ चुका है। आने वाले कुछ दिन बारिश भरे होंगे, लेकिन इसके साथ ही संभावित खतरे भी बढ़ते दिख रहे हैं। मौसम विभाग और प्रशासन की चेतावनियों को गंभीरता से लेने का यह सही समय है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।