Hindi News
›
Video
›
India News
›
Protest against Trump in New York, people enraged by attack on Iran
{"_id":"6858ff01a81f2d6b0e0da4c0","slug":"protest-against-trump-in-new-york-people-enraged-by-attack-on-iran-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"ट्रंप के खिलाफ न्यूयॉर्क में प्रदर्शन, ईरान पर हमले से भड़के लोग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ट्रंप के खिलाफ न्यूयॉर्क में प्रदर्शन, ईरान पर हमले से भड़के लोग
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 23 Jun 2025 12:45 PM IST
Link Copied
अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए ताबड़तोड़ हवाई हमलों के बाद अब देश के भीतर भी विरोध की आवाजें तेज हो गई हैं। रविवार को न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर सैकड़ों लोगों ने युद्ध के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ के विरोध में निकाले गए इस मार्च में प्रदर्शनकारियों ने “हैंड्स ऑफ ईरान” और “स्टॉप द वॉर ऑन ईरान” जैसे संदेशों वाले पोस्टर और बैनर लहराए।
इस विरोध प्रदर्शन की गूंज सिर्फ ईरान तक सीमित नहीं रही। प्रदर्शनकारियों ने इस्राइल की नीतियों और गाजा में सैन्य कार्रवाई के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।
बीते सप्ताह अमेरिकी सेना ने ईरान के फोर्दो, इस्फहान और नतांज जैसे अहम परमाणु ठिकानों पर एकतरफा सैन्य कार्रवाई की थी, जिसका नाम ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ रखा गया। अमेरिका के मुताबिक यह कार्रवाई ईरान की परमाणु क्षमता को कमजोर करने के मकसद से की गई थी। लेकिन इस कदम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव को और गहरा कर दिया।
न्यूयॉर्क के लोगों ने इस कार्रवाई को ‘आक्रामक और असंवैधानिक’ करार देते हुए अमेरिका सरकार की आलोचना की। कई प्रदर्शनकारियों ने इस हमले को “युद्ध को न्यौता” और “मानवता के खिलाफ कदम” बताया।
इस प्रदर्शन की एक खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में लोग फिलिस्तीनी झंडे लेकर पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ ईरान पर किए गए हमलों का विरोध किया, बल्कि गाज़ा पट्टी में इस्राइल द्वारा चलाए जा रहे सैन्य अभियानों पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी।
उनका कहना था कि अमेरिका की ओर से इस्राइल को खुला समर्थन और सैन्य कार्रवाई की छूट देने से पूरा पश्चिम एशिया धधक रहा है। प्रदर्शन में युवाओं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, मुस्लिम समुदाय, और यहूदी शांति संगठनों तक की भागीदारी देखी गई।
प्रदर्शन में उठे यह संदेश
• “Hands Off Iran”
•“No War, No Blood for Oil”
•“Diplomacy, Not Bombs”
•“Free Gaza, Stop Israeli Apartheid”
•“From NYC to Tehran, End the War Plan”
प्रदर्शनकारियों ने यह साफ किया कि वे अमेरिका की युद्ध नीति के खिलाफ हैं और उनका विरोध किसी एक सरकार से नहीं, बल्कि सैन्य समाधान की सोच से है।
अमेरिका के भीतर इस तरह के प्रदर्शनों के बढ़ने की आशंका को देखते हुए न्यूयॉर्क समेत वॉशिंगटन डीसी, लॉस एंजेलिस, शिकागो और ह्यूस्टन जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने प्रदर्शन स्थलों के चारों ओर बैरिकेड लगाए और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया।
हालांकि न्यूयॉर्क में प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी तरह की हिंसा या गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली। प्रशासन का कहना है कि वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।
अमेरिकी प्रशासन जहां अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपने फैसले का बचाव कर रहा है, वहीं देश के भीतर उसे तीव्र असंतोष का सामना करना पड़ रहा है। कॉलेज परिसरों, शांति संस्थानों, धार्मिक समूहों और मानवाधिकार संगठनों ने सरकार की ‘युद्धोन्मुखी नीति’ पर सवाल उठाए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह विरोध सिर्फ एक देश या कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक बड़े वैश्विक नैतिक आंदोलन का हिस्सा बन सकता है — जो युद्ध की बजाय कूटनीति को प्राथमिकता देता है।
न्यूयॉर्क में हुए प्रदर्शन को केवल एक शुरुआत माना जा रहा है। कई शांति संगठन अगले सप्ताह देशव्यापी प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर #NoWarOnIran ट्रेंड कर रहा है और बड़ी संख्या में युवाओं ने इसमें भागीदारी की अपील की है।
युद्ध के खिलाफ उठती यह आवाज़ क्या अमेरिका की विदेश नीति पर असर डालेगी, यह तो समय बताएगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि अमेरिका के भीतर अब वह पुराना एकतरफा समर्थन नहीं बचा, जो कभी “राष्ट्रवाद” के नाम पर युद्ध को जायज ठहराता था।
न्यूयॉर्क की सड़कों पर हुआ यह विरोध एक संकेत है कि अमेरिका के भीतर भी लोगों की सोच बदल रही है। वे अब सरकार से जवाब मांग रहे हैं — “कूटनीति का विकल्प क्यों नहीं चुना गया?”, “क्या हर बार युद्ध ही समाधान है?”
जब सवाल सड़कों से उठते हैं, तो सत्ता को सुनना ही पड़ता है। और शायद यह आवाज अब और तेज होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।