Hindi News
›
Video
›
India News
›
Iran Israel Ceasefire: When Trump took credit for the ceasefire, Iranian media gave a befitting reply.
{"_id":"685aa6fe65879cc7a505f168","slug":"iran-israel-ceasefire-when-trump-took-credit-for-the-ceasefire-iranian-media-gave-a-befitting-reply-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Iran Israel Ceasefire: ट्रंप ने युद्धविराम का क्रेडिट लिया तो ईरानी मीडिया ने दिया करारा जवाब।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Iran Israel Ceasefire: ट्रंप ने युद्धविराम का क्रेडिट लिया तो ईरानी मीडिया ने दिया करारा जवाब।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 24 Jun 2025 06:54 PM IST
ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित सीजफायर की असली वजह ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड की मिसाइल कार्रवाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस अल उदैद पर सफल हमला किया, जिसके बाद ट्रंप को युद्ध रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा.ईरानी मीडिया ने ट्रंप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "हमारी मिसाइलों ने ट्रंप को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उसने झुक कर सीजफायर की भीख मांगी. अब आप तरह-तरह के झूठ सुनेंगे!" साथ ही ये भी कहा कि ईरानी हमले के बाद अमेरिकी सरकार में घबराहट फैल गई और इसी के चलते ट्रंप ने शांति की पेशकश की. ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर समझौते के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों ने एक साथ उनसे संपर्क किया और शांति की अपील की.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, "मुझे उसी पल समझ आ गया कि यह सही समय है. आज असली जीत दुनिया और मिडिल ईस्ट की है." ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच 24 घंटे के अंतर शांति बहाल हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि इजरायल और ईरान दोनों के पास एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, "अगर दोनों देश सच्चाई और सही रास्ते पर चलें तो उन्हें बहुत कुछ हासिल हो सकता है, लेकिन अगर वो भटकते हैं तो बहुत कुछ खो भी सकते हैं." अपने पोस्ट के अंत में उन्होंने कहा, "इजरायल और ईरान का भविष्य उज्ज्वल और अपार संभावनाओं से भरा है. ईश्वर आप दोनों को आशीर्वाद दे!"ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्ध को लेकर मंगलवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा दावा किया.
उन्होंने कहा कि 12 दिन की जंग के बाद ईरान-इजराइल के बीच सीजफायर हो गया है. लेकिन ट्रंप के इस दावे पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि ईरान की तरफ से इसका खंडन कर दिया गया है.ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इजराइल के साथ सीजफायर की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ अभी कोई अंतिम युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है. अगर इजराइल, ईरानियों पर अपने हमले रोक देता है, तो ईरान भी हमले नहीं करेगा.ट्रंप की घोषणा तब आई जब ईरान ने दावा किया कि उसने कतर में एक अमेरिकी बेस पर मिसाइल हमला किया है. ईरान का कहना है कि ये हमला उस दिन हुए इजराइल के बमबारी का बदला था, जिसमें अमेरिका ने भी हिस्सा लिया था.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।