इस्राइल और ईरान के बीच दिन-प्रतिदिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। संघर्ष के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए पिछले कई दिनों से ईरान में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से चलाया गया ऑपरशन सिंधु जारी है। इसी सिलसिले में सोमवार की शाम ईरान से भारतीय नागरिकों का एक और खेप राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचा। इस खेप में कुल 290 भारतीय नागरिकों और 1 श्रीलंकाई नागरिक को ईरान के मशहद शहर से दिल्ली लाया गया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अबतक कुल 2003 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस भारत लाया जा चुका है।
ऑपरेशन सिंधु के तहत लौटे लोगों ने सरकार और राजदूतावास की भूमिका की सराहना की। नागपुर की जीवा जाफरी ने बताया कि वे काफी परेशान थीं क्योंकि उनकी फ्लाइट रद्द हो गई थी। वे कहती हैं, “हम बहुत आभारी और खुश हैं कि भारत सरकार ने हमें सुरक्षित वापस लाया। भारत आकर हमें राहत मिली है।” यह भावना लगभग हर उस व्यक्ति की है, जिसने ऑपरेशन के जरिए देश वापसी की है।
जम्मू-कश्मीर के फैज ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “भारत वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। अब जब हम घर लौट रहे हैं तो मन को सुकून मिलता है।” पंजाब की बलजिंदर कौर, जो 21 साल से ईरान में हिंदी टीचर के रूप में काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि “हमें वहां कभी कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन हालात अचानक बदल गए। इसलिए भारत आना सही फैसला था।” उन्होंने साथ ही राजदूतावास के अधिकारियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें सुरक्षित लाने में मदद की।
ऑपरेशन सिंधु भारत सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने संकट की घड़ी में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। देशवासियों का यह भरोसा सरकार पर और मजबूत हुआ है कि जब भी वे संकट में होंगे, भारत की सरकार उनके लिए खड़ी होगी। ऐसे समय में इस अभियान ने सभी भारतीयों को एक संदेश दिया है कि “अपना देश अपना ही होता है।”