Hindi News
›
Video
›
India News
›
Mehbooba Mufti on Israel Iran Ceasefire: Mehbooba Mufti spoke on Iran-Israel conflict?
{"_id":"685a5822ba4f889865048132","slug":"mehbooba-mufti-on-israel-iran-ceasefire-mehbooba-mufti-spoke-on-iran-israel-conflict-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mehbooba Mufti on Israel Iran Ceasefire: ईरान- इस्राइल के संघर्ष पर बोलीं Mehbooba Mufti ?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mehbooba Mufti on Israel Iran Ceasefire: ईरान- इस्राइल के संघर्ष पर बोलीं Mehbooba Mufti ?
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Tue, 24 Jun 2025 01:17 PM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान-इस्राइल युद्ध विराम की घोषणा पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, "सबसे पहले, मैं ईरान के लोगों को उस भावना के लिए सलाम करती हूं जिसके साथ उन्होंने यह युद्ध लड़ा और अमेरिका और इजरायल को घुटनों पर ला दिया...जब से ट्रंप सत्ता में आए हैं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के पद का अपमान किया है। वह खुद नहीं जानते कि वह आगे क्या कहने या करने जा रहे हैं..."
ईरान- इस्राइस के बीच तनाव चल रहा है। ईरान-इस्राइल तनाव का सीधा असर वैश्विक हवाई उड़ानों पर पड़ा है। इस तनाव में अमेरिका के दखल के बाद पश्चिम एशिया के प्रमुख देशों ने अपने हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया। इसके चलते करीब 750 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा। सबसे ज्यादा उड़ानें दुबई एयरपोर्ट से रद्द की गईं। जबकि अन्य विदेशी एयरलाइन्स ने भी उड़ानों को रद्द किया।
पिछले कुछ समय में हमनें ईरान-इस्राइल संघर्ष में होती अमेरिका की एंट्री को और उससे दुनियाभर में बढ़ती टेंशन को देखा। लेकिन अब इस घटना में चौंकाने वाला मोड़ आते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 23 जून को ईरान और इस्राइल के बीच युद्ध विराम की घोषणा कर दी है। ट्रम्प ने कहा कि दो देशों के बीच संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से इस्राइल-ईरान के बीच "पूर्ण और कुल" युद्ध विराम लागू होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि इसराइल और ईरान के बीच 12 दिनों से चल रहे सैन्य संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक "पूर्ण और स्थायी" युद्धविराम पर सहमति बन गई है। यह युद्धविराम मंगलवार सुबह से प्रभावी होने की उम्मीद है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्राइल और ईरान के बीच 12 दिन से जारी संघर्ष पर विराम का एलान किया। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए। इनमें उन्होंने यह भी बताया कि यह संघर्ष विराम कैसे हुआ और क्यों इसका एलान ट्रंप ने किया। उन्होंने हालिया पोस्ट में लिखा, 'इस्राइल और ईरान लगभग एक साथ मेरे पास आए और शांति की गुहार लगाई। मुझे पता था कि अब समय आ गया है। दुनिया और पश्चिम एशिया ही असली विजेता हैं। दोनों राष्ट्र अपने भविष्य में जबरदस्त प्रेम, शांति और समृद्धि देखेंगे। उन्हें बहुत कुछ हासिल करना है। फिर भी अगर वे धर्म और सत्य के मार्ग से भटक गए तो उन्हें बहुत कुछ खोना पड़ेगा। इस्राइल और ईरान का भविष्य असीमित है। महान वादों से भरा हुआ है। भगवान आप दोनों पर कृपा बरसाए।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।