Hindi News
›
Video
›
India News
›
Operation Sindhu: 282 people returned from Iran, 2858 citizens were evacuated
{"_id":"685b24c2cafda623c50438f3","slug":"operation-sindhu-282-people-returned-from-iran-2858-citizens-were-evacuated-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Operation Sindhu: ईरान से 282 लोग वापस लौटे, 2858 नागरिकों को निकाला गया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindhu: ईरान से 282 लोग वापस लौटे, 2858 नागरिकों को निकाला गया
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Wed, 25 Jun 2025 03:50 AM IST
संकटग्रस्त ईरान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत मंगलवार देर रात ईरान के मशहद से एक और विशेष उड़ान 282 भारतीय नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंची। सुरक्षित वतन वापसी पर संकटग्रस्त ईरान से निकलने वाले लोगों के चेहरे खिल उठे। किसी ने भगवान का शुक्रिया अदा किया तो किसी ने भारतीय दूतावास की जमकर सराहना की। ऑपरेशन सिंधू के तहत अब तक ईरान से 2858 भारतीय नागिरकों को निकाला जा चुका है।
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एक और विशेष उड़ान नई दिल्ली पहुंचने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25 जून की रात 12 बजकर एक मिनट पर ईरान के मशहद से एक विशेष उड़ान नई दिल्ली पहुंची, जिसमें 282 भारतीय नागरिक सवार थे। उन्होंने बताया कि अब तक ईरान से 2858 भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जा चुका है।
ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से नई दिल्ली पहुंचे एक भारतीय नागरिक ने दूतावास और भारत सरकार का आभार जताया। उसने कहा कि मैं स्वदेश लौटकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। उसने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं अब यहां हूं। उसने भारतीय दूतावास के अच्छे व्यवहार के लिए भी आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि मैं भारत सरकार का भी आभारी हूं, जिसके वजह से हम आज संकटग्रस्त ईरान से अपने देश लौटे हैं।
ईरान से नई दिल्ली पहुंचे सैयद आदिल मंसूर ने कहा कि मैं वतन वापसी पर अच्छा महसूस कर रहा हूं। ईरान में अब स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास ने हमारा बहुत साथ दिया है। ग्राउंड स्टाफ ने भी बहुत मेहनत की है। मैं उन सभी का शुक्रगुजार हूं। ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत लौटे एक और भारतीय नागरिक ने कहा कि अब ईरान में स्थिति बेहतर है, लेकिन 2-4 दिन पहले वहां के हालात बहुत खराब थे। उसने कहा कि भारतीय दूतावसा ने हमारे लिए उपयुक्त व्यवस्था की। हमें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।