राजा रघुवंशी हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, हर परत के साथ एक नया चेहरा सामने आ रहा है। अब इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि राजा की हत्या के बाद शातिर पत्नी सोनम रघुवंशी ने जिस बैग में सबूत छिपाए थे, उसे जलाकर खत्म करने की साजिश रची गई थी – और इसमें उसका साथ दिया तीन नए किरदारों ने।
इनमें शामिल हैं – प्रॉपर्टी एजेंट शिलोम जेम्स, फ्लैट का मालिक लोकेंद्र तोमर और फ्लैट का चौकीदार बलवीर अहिरवार। मेघालय पुलिस ने इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और अब उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर शिलांग ले जाया जाएगा।
पुलिस जांच में सामने आया कि राजा की हत्या के बाद सोनम अपने साथ एक बैग लेकर इंदौर आई थी। वह देवास नाका के हीराबाग स्थित फ्लैट में 14 दिन तक छिपी रही।
इस बैग में बताया जा रहा है कि पिस्टल, पांच लाख रुपये नकद, सिम कार्ड, चेन, हेयर क्लिप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस थीं। सोनम के पकड़े जाने के अगले दिन 9 जून को शिलोम जेम्स ने फ्लैट से यह बैग निकाला और इंदौर के निपानिया इलाके में जलाकर नष्ट कर दिया।
पुलिस ने उस स्थान की राख की जांच की, जिसमें मोबाइल का जला हिस्सा, सिम कार्ड, हेयर क्लिप और चेन के अवशेष मिले।
तीन राजदार, तीन अलग-अलग भूमिकाएं
1. शिलोम जेम्स – प्रॉपर्टी एजेंट
सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह को फ्लैट दिलाने का काम इसी ने किया था। 9 जून को सोनम के पकड़े जाने के बाद फ्लैट में जाकर उसने बैग निकाला और निपानिया ले जाकर जला दिया। पूछताछ में उसने पूरी घटना कबूल कर ली है।
2. लोकेंद्र तोमर – बिल्डिंग मालिक
ग्वालियर निवासी लोकेंद्र के पास फ्लैट की दूसरी चाबी थी। शिलोम ने कबूल किया कि लोकेंद्र ने बैग से कीमती सामान निकाला और फिर बैग जलाने को कहा। उसने पास के कार वर्कशॉप की CCTV फुटेज भी डिलीट कराने की कोशिश की।
3. बलवीर अहिरवार – गार्ड
अशोकनगर के मदगन गांव का रहने वाला बलवीर, उसी बिल्डिंग में गार्ड था जहां सोनम छिपी थी। CCTV फुटेज में शिलोम के साथ बैग ले जाते हुए दिखा। उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई है और पूछताछ में उसने कुछ अहम जानकारियां दी हैं।
जिस फ्लैट में सोनम छिपी थी, उसके सामने एक कार शोरूम है। वहां लगे CCTV कैमरों की जांच में शिलोम जेम्स और बलवीर अहिरवार बैग ले जाते हुए दिखाई दिए। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उन्हें ग्वालियर से गिरफ्तार किया।
शिलोम की गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई, तब उसने बैग जलाने की जगह और सामानों की जानकारी दी, साथ ही लोकेंद्र तोमर का नाम भी लिया।
तीनों आरोपियों को अब मेघालय पुलिस शिलांग ले जाकर पूरी घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ना चाहती है। इसके लिए मंगलवार 24 जून को इंदौर कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड की मांग की जाएगी।
इस मामले में मोहना थाने के प्रभारी राशिद खान ने बताया, “हमसे मेघालय पुलिस ने संपर्क किया था। लोकेंद्र तोमर की ग्वालियर में लोकेशन मिलने के बाद हमारी टीम ने उसे पकड़ा। अब मेघालय पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।”
गौरतलब है कि 23 मई को मेघालय की राजधानी शिलांग में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। जांच में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर शक गहराया, जो बाद में इंदौर से गिरफ्तार की गई।
अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि सोनम ने अपने प्रेमी और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्व-नियोजित साजिश के तहत हत्या की और फिर सबूत मिटाने की कोशिश की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।