Hindi News
›
Video
›
India News
›
Raja Raghuvanshi murder case mystery solved, all evidence against Sonam? Indore Couple
{"_id":"685cc5363b95880bb605c7b1","slug":"raja-raghuvanshi-murder-case-mystery-solved-all-evidence-against-sonam-indore-couple-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Raja Raghuvanshi हत्याकांड की सुलझ गई गुत्थी, सोनम के खिलाफ सारे सबूत? Indore Couple","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Raja Raghuvanshi हत्याकांड की सुलझ गई गुत्थी, सोनम के खिलाफ सारे सबूत? Indore Couple
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 26 Jun 2025 09:27 AM IST
इंदौर के राजा रघुवंशी केस में पुलिस को 99% वो सभी सुराग हाथ लग गए हैं जो सभी आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए काफी हैं. बुधवार को पुलिस ने हत्याकांड के एक आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शीलोम जेम्स और लोकेंद्र सिंह तोमर से गहन पूछताछ करके सोनम का लैपटॉप, पिस्तौल और 5 लाख रुपये कैश से भरा बैग बरामद कर लिया है. फिलहाल इस केस में कुल 8 गिरफ्तारियां हुई हैं.सोनम रघुवंशी का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह इस हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड है. जबकि सोनम ने उसका इस कांड में पूरा साथ दिया.
दोनों ने मिलकर राजा को मारने की साजिश रची थी. हत्याकांड के अन्य आरोपी विशाल उर्फ विक्की ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने इंदौर में सोनम के ठिकाने तक एक काला बैग पहुंचाया, जिसमें 5 लाख रुपये, गहने, कपड़े और एक देसी पिस्तौल थी. यह पिस्तौल हत्या के प्लान-बी का हिस्सा थी, जिसे सोनम ने बड़े ही शातिराना अंदाज में तैयार किया था.प्रॉपर्टी ब्रोकर शीलोम जेम्स इस हत्याकांड में गहरे तक लिप्त पाया गया. पुलिस ने उसे सबूत मिटाने के आरोप में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. सीसीटीवी फुटेज में शीलोम को एक काला बैग फ्लैट से ले जाते और कार में रखते हुए देखा गया. यह बैग हत्या से जुड़े अहम सबूतों का खजाना था, जिसे शीलोम ने ठिकाने लगाने की कोशिश क.पुलिस ने सोनम के ठिकाने, हीराबाग के एक फ्लैट पर छापा मारा, लेकिन वहां बैग गायब था.
आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद शीलोम का सच सामने आया. इस फ्लैट के मालिक लोकेंद्र सिंह तोमर भी अब पुलिस की रडार पर हैं और उनसे पूछताछ जारी है. यह फ्लैट साजिश का मुख्य केंद्र बन चुका था, जहां हत्या की योजना को अंजाम दिया गया.मेघालय पुलिस इस मामले में गहरी छानबीन कर रही है. सोनम के गाजियाबाद में पकड़े जाने से पहले वह इंदौर में ही छुपी थी. पुलिस अब इस साजिश के हर कोने को खंगाल रही है, ताकि कोई भी सबूत छूट न जाए. मेघालय पुलिस की सक्रियता ने इस मामले को और रोचक बना दिया है. यह हत्याकांड सिर्फ एक शादीशुदा जोड़े की कहानी नहीं, बल्कि पैसे, धोखे और साजिश का एक खतरनाक कॉकटेल है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।