Hindi News
›
Video
›
India News
›
America issued advisory regarding travel to India, called India 'unsafe'!
{"_id":"685b930a08d552e3fe0524d5","slug":"america-issued-advisory-regarding-travel-to-india-called-india-unsafe-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"अमेरिका ने भारत की यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी, भारत को बताया ‘असुरक्षित’!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अमेरिका ने भारत की यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी, भारत को बताया ‘असुरक्षित’!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 25 Jun 2025 11:41 AM IST
एक तरफ अमेरिका भारत को ‘अहम रणनीतिक साझेदार’ बताता है, वहीं दूसरी तरफ वही अमेरिका अब भारत को “असुरक्षित देश” घोषित करने की कोशिश में लगा है। ताजा ट्रैवल एडवाइजरी से यही संकेत मिल रहा है।
अमेरिकी विदेश विभाग की हालिया ट्रैवल एडवाइजरी ने भारत में राजनीतिक और कूटनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस एडवाइजरी में अमेरिका ने भारत को “लेवल-2: अतिरिक्त सावधानी बरतें” की श्रेणी में रखा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेताया है कि भारत में यात्रा करते समय अपराध, आतंकवाद, यौन उत्पीड़न और सामुदायिक हिंसा की आशंका ज्यादा है। विशेष रूप से महिलाओं को अकेले यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत को लेकर अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में जिन बिंदुओं को उजागर किया, वे न सिर्फ असंतुलित प्रतीत होते हैं, बल्कि भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नुकसान पहुंचाने वाले हैं।
एडवाइजरी में जो बातें खास तौर पर कही गईं, वे इस प्रकार हैं:
• भारत में अपराध, विशेष रूप से यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं।
• पर्यटक स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों और सरकारी भवनों को हमले का निशाना बनाया जा सकता है।
• जम्मू-कश्मीर की यात्रा से पूरी तरह बचने की सलाह।
• माओवाद/नक्सलवाद प्रभावित इलाकों से दूरी बनाए रखें।
• पूर्वोत्तर राज्यों जैसे मेघालय, ओडिशा, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ को ‘असुरक्षित’ घोषित किया गया है।
• अकेले महिला यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह।
• सैटेलाइट फोन और GPS डिवाइस के उपयोग पर जेल और जुर्माने का प्रावधान बताया गया।
अमेरिकी सलाह में पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर जताई गई चिंता पर मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा:
“मेघालय दुनिया के सबसे सुरक्षित पर्यटन स्थलों में से एक है। यह बेहद दुखद है कि अमेरिका ने इस क्षेत्र को असुरक्षित करार दिया है। हम जानना चाहते हैं कि वे ऐसी जानकारी कहां से जुटा रहे हैं?”
तिनसॉन्ग ने कहा कि अमेरिका की यह सलाह तथ्यों पर आधारित नहीं है और यह भारत के पर्यटन उद्योग को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने भारत सरकार से भी अपील की कि वह अमेरिका से इस एडवाइजरी पर औपचारिक विरोध जताए।
इस विवाद का राजनीतिक रंग तब और गहरा हो गया जब कांग्रेस ने अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी को भारत के लिए “कूटनीतिक शर्मिंदगी” करार दिया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:
“प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राएं और गले मिलने की कूटनीति आखिर क्या रंग ला रही है? अमेरिका जैसे सहयोगी देश भी अब भारत को असुरक्षित बता रहे हैं। ये मोदी सरकार की विदेश नीति की असफलता है।”
कांग्रेस ने मांग की कि सरकार को अमेरिकी दूतावास को तलब कर इस पर आपत्ति दर्ज करनी चाहिए।
भारत में पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, हर साल लाखों विदेशी पर्यटक भारत आते हैं, जिनमें अमेरिकी नागरिकों की संख्या काफी बड़ी होती है।
हालिया वर्षों में भारत में महिला सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं, जैसे:
• महिला पर्यटन हेल्पलाइन
• होटल व टैक्सी में महिला सुरक्षा निगरानी
• पर्यटन स्थलों पर CCTV और पुलिस की तैनाती
बावजूद इसके, अमेरिका द्वारा इस तरह की एकपक्षीय सलाह देना, और वह भी बिना भारत सरकार से साझा विचार-विमर्श के, सवाल खड़े करता है। क्या अमेरिका भारत की छवि को लेकर जानबूझकर सख्त रवैया अपना रहा है? या फिर यह किसी भू-राजनीतिक संतुलन का हिस्सा है?
अमेरिका हर देश के लिए समय-समय पर ट्रैवल एडवाइजरी जारी करता है। लेकिन भारत जैसे रणनीतिक साझेदार के लिए जब ऐसी भाषा का प्रयोग होता है, तो उसके राजनीतिक मायने और गहरे हो जाते हैं।
भारत को Quad, Indo-Pacific, और टेक्नोलॉजी गठजोड़ में महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है। ऐसे में यह एडवाइजरी एक विरोधाभासी कदम प्रतीत होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।