{"_id":"685bb53d74753a14380c4c0e","slug":"when-will-monsoon-arrive-in-uttar-pradesh-imd-issued-an-alert-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"उत्तर प्रदेश में मानसून कब देगा दस्तक? IMD ने किया Alert!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
उत्तर प्रदेश में मानसून कब देगा दस्तक? IMD ने किया Alert!
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 25 Jun 2025 02:07 PM IST
बूंदों की दस्तक अब तूफान का रूप लेने लगी है। देश के कई हिस्सों में मानसून ने न केवल जोर पकड़ लिया है, बल्कि अपने साथ तेज हवाएं, वज्रपात और भारी बारिश भी लेकर आया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और कई अन्य राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों भागों में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार से ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात की स्थिति बन सकती है। खासकर तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कहां-कहां जारी हुआ अलर्ट?
ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश के लिए):
• सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर
येलो अलर्ट (भारी बारिश की संभावना):
• शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, ललितपुर
प्रदेश के 70 से अधिक जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इनमें शामिल हैं:
कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, आगरा, सीतापुर, रायबरेली, इटावा, हमीरपुर और लगभग समूचा पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज रहेंगी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पिछले दो दिनों से जौनपुर, प्रतापगढ़, कानपुर, सुल्तानपुर, औरैया, हमीरपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 जून तक लगातार भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। वहीं पश्चिमी यूपी में 25 से 27 जून के बीच भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बारां जिले के मांगरोल में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 180 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर, कोटा, भरतपुर समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में 25 से 27 जून तक भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही, 27 जून से पूर्वी राजस्थान में भी वर्षा में और वृद्धि की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद अब मानसून दस्तक देने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले 36 घंटे में मानसून दिल्ली-एनसीआर में प्रवेश करेगा। इसके बाद लगातार तीन दिन भारी बारिश का अनुमान है।
प्रशासन ने लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है। गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी तेज बारिश और हवा की चेतावनी जारी की गई है।
देशभर में मानसून का असर – 16 राज्यों में चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार देश के 16 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। इन राज्यों में शामिल हैं:
• उत्तर भारत: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान
• मध्य भारत: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़
• पूर्व भारत: बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड
• पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर
• दक्षिण भारत: कर्नाटक
इन सभी राज्यों में 30 जून तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।
अधिकारियों ने सभी संबंधित जिलों के DM और प्रशासनिक इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा है। बचाव दलों को सक्रिय कर दिया गया है और बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
बिजली गिरने से बचने के सुझाव:
• पेड़ के नीचे खड़े न हों
• खाली मैदान से दूरी बनाएं
• मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग न करें
• मौसम विभाग की अपडेट लगातार लें
उत्तर प्रदेश से लेकर राजस्थान, दिल्ली और पूर्वोत्तर तक मानसून ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यह राहत की बारिश है, लेकिन कहीं-कहीं आफत भी बन सकती है। बिजली गिरने की घटनाओं से लेकर बाढ़ जैसे हालातों तक, मौसम विभाग ने सख्त चेतावनी जारी कर दी है।
ऐसे में जरूरी है कि लोग अलर्ट रहें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और मौसम की हर अपडेट पर नजर रखें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।