Hindi News
›
Video
›
India News
›
Indore Couple Missing: Police got proof of Raja's murder, the secret was revealed from the drain
{"_id":"685c041c8b57d34cdc09a8e5","slug":"indore-couple-missing-police-got-proof-of-raja-s-murder-the-secret-was-revealed-from-the-drain-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indore Couple Missing: पुलिस के हाथ लगा राजा की हत्या का सबूत,नाले से खुला वो राज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indore Couple Missing: पुलिस के हाथ लगा राजा की हत्या का सबूत,नाले से खुला वो राज
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: साहिल सुयाल Updated Wed, 25 Jun 2025 07:43 PM IST
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में शिलॉन्ग पुलिस ने इंदौर में इंडस्ट्रीज हाउस के पीछे नाले से एक सफेद थैली से वह पिस्टल ढूंढ कर ली जो सोनम के बैग में थी। वहीं, बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के बाहर खड़ी एक कार से करीब 1 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।पुलिस को अब सोनम के लैपटॉप की तलाश है। पुलिस उसे ढूंढने के लिए मंगलवार को इंदौर के महालक्ष्मी नगर इलाके में पहुंची। टीम उस बिल्डिंग के कॉन्ट्रैक्टर-ब्रोकर शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को भी साथ ले गई थी, जिसमें सोनम रुकी थी। शिलॉन्ग पुलिस बिल्डर लोकेंद्र तोमर को लेकर बुधवार सुबह इंदौर पहुंची है। दोपहर में लोकेंद्र, शिलोम और चौकीदार बलवीर को क्राइम ब्रांच थाने ले जाया गया। यहां तीनों का आमना-सामना कराया जाएगा।पुलिस के हाथ हवाला कारोबार के भी इनपुट लगे हैं। अनुमान है कि सोनम के लैपटॉप में इसके लेन-देन का हिसाब मिल सकता है। इस लैपटॉप को शिलोम ने डिजिटल एविडेंस समझकर फेंक दिया था। कुछ ऐसी जानकारी भी पता चली है, जिससे तांत्रिक क्रिया के चलते मर्डर का शक गहरा रहा है। ऐसे में शिलॉन्ग पुलिस अभी शिलोम जेम्स और चौकीदार बलवीर अहिरवार को लेकर इंदौर में ही रुकेगी।
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा- शिलॉन्ग पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उनसे क्या जानकारी मिली है, इस बारे में शिलॉन्ग पुलिस ने हमें कुछ नहीं बताया। तीनों आरोपी अभी ट्रांजिट रिमांड पर है।राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम शिलॉन्ग से लौटकर इंदौर के जिस बिल्डिंग के फ्लैट में रुकी थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर को 23 जून को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। 24 जून को शिलॉन्ग एसआईटी ने लोकेंद्र को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 72 घंटे की पुलिस रिमांड में भेज दिया।लोकेंद्र की बिल्डिंग के फ्लैट में सोनम 30 मई से 7 जून तक रुकी थी। ये बिल्डिंग करीब चार महीने पहले किराये पर चलाने के लिए शिलोम जेम्स ने ली थी।
बलवीर यहां चौकीदार और कारपेंटर का काम करता था।राजा के मर्डर की खबरें देखने-सुनने के बाद शिलोम को पता लगा कि विशाल ने जिस फ्लैट को किराये पर लिया था, उसमें सोनम रुकी थी। शिलोम ने यह बात लोकेंद्र को बताई। लोकेंद्र ने फ्लैट की तलाशी लेने के बाद बैग हटाने की बात कही। बाद में खुद इंदौर आया। बैग में रखे रुपए और पिस्तौल लेकर वापस चला गया। उसके कहने पर ही शिलोम ने सोनम का बैग जला दिया।पुलिस ने लोकेंद्र, शिलोम और बलवीर को सबूत मिटाने और उनसे छेड़छाड़ करने का आरोपी बनाया है। लोकेंद्र को ग्वालियर से लेकर शिलॉन्ग पुलिस बुधवार सुबह ही इंदौर पहुंची है। यहां शिलोम जेम्स और उसे आमने-सामने बैठकर पूछताछ की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।