Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sonam Raghuvanshi: The biggest truth came out during Shillong Police's interrogation, the motive of the murder
{"_id":"685bc61696e81b4eb601dcd2","slug":"sonam-raghuvanshi-the-biggest-truth-came-out-during-shillong-police-s-interrogation-the-motive-of-the-murder-2025-06-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sonam Raghuvanshi: शिलांग पुलिस की पूछताछ में आ गया सबसे बड़ा सच, हत्या का मोटिव सामने आया?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sonam Raghuvanshi: शिलांग पुलिस की पूछताछ में आ गया सबसे बड़ा सच, हत्या का मोटिव सामने आया?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 25 Jun 2025 03:19 PM IST
इंदौर कपल केस ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। मेघालय पुलिस ने बताया कि सोनम राहुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपने राजा रघुवंशी की जान लेने की साजिश रचने और उसे अंजाम देने की बात कबूल कर ली है।पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम संबंध था। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम इस चौंकाने वाली हनीमून केस की जांच कर रही है। टीम ने राजा रघुवंशी के परिवार की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने सोनम का नार्को टेस्ट कराने की बात कही थी। पुलिस का कहना है कि उनके पास सारे जरूरी सबूत मौजूद हैं।पुलिस का कहना है कि नार्को-एनालिसिस टेस्ट के नतीजे अदालत में मान्य नहीं होते हैं।
इस मामले में सोनम और राज दोनों ने जो किया उसे स्वीकार कर लिया है, इसलिए नार्को टेस्ट की आवश्यकता नहीं है। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और सबूतों को इकट्ठा करने में लगी है ताकि अदालत में एक मजबूत चार्जशीट पेश की जा सके।ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिएम ने कहा कि जांच के दौरान राज और सोनम दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार किया है। सिएम ने कहा कि हमने क्राइम सीन का रिकंस्ट्रक्शन किया है। उन्होंने हमें दिखाया है। हमें सबूत मिल गए हैं... मुझे नहीं लगता कि इस स्टेज पर हमें नार्को एनालिसिस टेस्ट करने की कोई वजह है। उन्होंने आगे कहा कि नार्को टेस्ट आमतौर पर तब किया जाता है जब कोई सबूत नहीं होता है, और नार्को एनालिसिस को सुप्रीम कोर्ट ने बैन कर दिया है।
सिएम ने कहा कि केस को सावधानीपूर्वक सुलझाया जा रहा है। एसपी ने संकेत दिया कि मृतक राजा को रास्ते हटाने की उनकी इच्छा, उनके रिश्ते और व्यावसायिक आकांक्षाओं से जुड़ी थी. ये दोनों कुछ और चाहते थे, और परिवार वालों को राजा का रिश्ता सामाजिक बंधन और जातिवाद के कारण पसंद था. इसी की आड़ में माता-पिता और बाकी सब के बीच राजा से शादी करने के लिए सहमति बनी थी. इसलिए सोनम और राज ने अपने तरीके से राजा से छुटकारा पाने की प्लानिंग तैयार कर ली. राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा हुआ है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।