Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rudraprayag Bus Accident: Tempo-Traveller submerged in Alaknanda River! Driver told this reason | Tempo-Travel
{"_id":"685cf6ab942954943e018530","slug":"rudraprayag-bus-accident-tempo-traveller-submerged-in-alaknanda-river-driver-told-this-reason-tempo-travel-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag Bus Accident:अलकनंदा नदी में समाया टेंपो-ट्रेवलर! Driver ने बताई ये वजह |Tempo-Traveller","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rudraprayag Bus Accident:अलकनंदा नदी में समाया टेंपो-ट्रेवलर! Driver ने बताई ये वजह |Tempo-Traveller
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Thu, 26 Jun 2025 12:58 PM IST
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हादसा हुआ है। बद्रीनाथ हाईवे से अलकनंदा नदी में गिरा एक टेंपो-ट्रेवलर । हादसा गांव घोलतीर के पास हुआ है। हादसास्थल पर बचाव अभियान शुरू हो गया है। लोगों ने टेंपो-ट्रेवलर को नदी में गिरते देखा और पुलिस को सूचना दी। कई थानों की पुलिस और NDRF-SDRF की टीमें मौके पर पहुंच गई है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से केदरानाथ और रुद्रप्रयाग के अलग-अलग इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण अलकनंदा नंदी में भी पानी का बहाव तेज है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बस के इसमें गिरने से कई यात्री इसके तेज बहाव में बह गए हैं. प्रशासन फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है.
अस्पताल में भर्ती घायल चालक ने पूछताछ में बताया कि हादसे कैसे हुआ। चालक सुमित ने बताया कि केदारनाथ दर्शन के बाद बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान कुछ लोग वाहन से बाहर छिटक गए। चालक के अलावा अस्पताल में भर्ती अन्य यात्रियों ने भी यही बात बताई। वहीं घायल भावना ने बताया कि रात को रुद्रप्रयाग में रुके थे। आज सुबह लगभग साढ़े सात बजे बदरीनाथ के लिए रवाना हुए थे।
तो वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अब तक नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें दो की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। आठ घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों में कई छोटे बच्चे भी हैं।
वहीं वाहन के अन्य यात्री नदी की तेज धार में बह गए। घटनास्थल से एक शव बहकर शिवपुरी तक पहुंचा, जिसे रेस्क्यू कर निकाला गया।
एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, लेकिन तेज बहाव और दुर्गम स्थल के कारण राहत कार्य में खासी मुश्किलें आ रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।