Hindi News
›
Video
›
India News
›
Etawah Bus Accident: Bus met with an accident, two passengers died, more than 50 were injured
{"_id":"685cfa11e10856e9670f0393","slug":"etawah-bus-accident-bus-met-with-an-accident-two-passengers-died-more-than-50-were-injured-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Etawah Bus Accident: बस हुई हादसे का शिकार, दो यात्रियों की हुई मौत, 50 से अधिक हुए घायल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Etawah Bus Accident: बस हुई हादसे का शिकार, दो यात्रियों की हुई मौत, 50 से अधिक हुए घायल
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Thu, 26 Jun 2025 01:13 PM IST
इटावा जिले में बिहार के मधुबनी से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में 52 लोग घायल हो गए। सभी को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया। इनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य लोगों को उपचार दिया जा रहा है। बुधवार को बिहार के मधुबनी से दिल्ली के लिए लगभग 70 सवारी लेकर डबल डेकर बस निकली थी। गुरुवार सुबह लगभग चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 103 पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर पड़ी। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। सूचना पर यूपीडा की टीम और थाना पुलिस पहुंच गई।
टीम ने रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकला। हादसे में घायल 52 लोगों को आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, बस में करीब 65 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। हालांकि, सटीक कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बस चालक के मौके से फरार होने की भी खबर है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया, “हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हम हादसे के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही DM शुभ्रांत कुमार शुक्ल और SSP इटावा बृजेश श्रीवास्तव भी पहुंचे, SSP ने बताया कि बस बाई तरफ रेलिंग को तोड़ती हुई सर्विस रोड पर नीचे जा गिरी, संभव है कि ड्राइवर को झपकी आ गई हो और वह बस पर से नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण यह दुर्घटना हो हैं । घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।