Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi-NCR Monsoon: Monsoon rains are continuing across the country, but there has been no rain in the capital
{"_id":"685e4026982618b71b0820e5","slug":"delhi-ncr-monsoon-monsoon-rains-are-continuing-across-the-country-but-there-has-been-no-rain-in-the-capital-2025-06-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi-NCR Monsoon: पूरे देश में मानसून की बारिश का दौर जारी है, लेकिन राजधानी में अब तक बारिश नहीं।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi-NCR Monsoon: पूरे देश में मानसून की बारिश का दौर जारी है, लेकिन राजधानी में अब तक बारिश नहीं।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Fri, 27 Jun 2025 12:24 PM IST
Link Copied
पूरे देशभर में मानसून की बारिश झमाझम हो रही है. कहीं-कहीं पर बारिश की वजह से हालात बिगड़ गए हैं, लेकिन दिल्ली एनसीआर के लोग मानसून की बारिश के लिए तरस रहे हैं. मानसून तो छोड़ दीजिए प्री-मानसून की बारिश तक यहां पर होना बंद हो गई है. पूरे दिल्ली एनसीआर में बादल तो आते हैं बारिश करने, लेकिन बिना बरसे ही चले जाते हैं. आलम यह है कि तापमान अब बढ़ना शुरू हो गया है. आज से तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से चढ़कर 35 डिग्री सेल्सियस या फिर 38° तक पहुंच सकता है. यह पूरे दिल्ली एनसीआर में रहेगा. पूरे दिल्ली एनसीआर में आज तापमान चढ़ेगा और तो और उमस के साथ ही तेज धूप भी लोगों को परेशान करेगी. आपको बता दें कि बीते 24 घंटे के दौरान भी दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में तेज धूप थी.
हल्की हवाएं चल रही थी और उमस से भी लोगों का हाल बेहाल था. मानसून के मौसम में लोगों को सिर्फ बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी से ही काम चलाना पड़ रहा है. फिलहाल अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी मान लिया है कि अगले तीन से चार दिनों तक बूंदाबांदी ही होगी. अच्छी बारिश होने का भी कोई भी पूर्वानुमान नहीं है. फिलहाल भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 2 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है और मौसम विज्ञान विभाग ने सभी येलो अलर्ट अब हटा दिए हैं. दिल्ली एनसीआर के लोगों को मानसून अभी और इंतजार कर आएगा क्योंकि इस बार भारत मौसम विज्ञान विभाग का मानसून को लेकर सभी पूर्वानुमान गलत साबित हुए हैं. वक्त से पहले मानसून ने दिल्ली एनसीआर में दस्तक नहीं दी है. यही नहीं अपनी सामान्य तारीख 27 जून को भी मानसून दस्तक नहीं देगा बल्कि मानसून के अगले 3 से 4 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में आने के कोई आसार नहीं है. ऐसा मौसम विज्ञान विभाग ने खुद ही अपने नई अपडेट में जानकारी दी है.
यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अगले तीन से चार दिनों तक मानसून नहीं आएगा. यानी पूरा जून बीत जाने के बाद ही मानसून के आने की कोई उम्मीद लगाई जा सकती है.उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कई दिनों से बारिश का दौर चल रहा है. हालांकि, कुछ जिलों में अब भी लोग बारिश नहीं होने से परेशान है, जिसकी वजह से उन्हें उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ रहा है. यूपी में आज (27 जून) भी वाराणसी और सोनभद्र समेत 15 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा प्रदेश के दोनों संभागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, जबकि 26 जिलों में आज मौसम शुष्क रहेगा.मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।