“ब्लिंग इट ऑन बेबी…” मौत से 3 दिन पहले किया आखिरी पोस्ट, अब सोशल मीडिया पर गूंज रहा शेफाली जरीवाला की विदाई का सन्नाटा
मनोरंजन जगत से आई इस खबर ने न केवल फिल्मी दुनिया बल्कि आम दर्शकों को भी झकझोर दिया है। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। उनकी मौत की पुष्टि होते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ गई है। लेकिन इस पूरे दुख के माहौल में एक चीज और है जो लोगों के दिल को और भी अंदर तक छू रही है— उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट, जो अब उनकी विदाई का एक मूक संदेश बनकर सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जून 2025 की रात को शेफाली की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। मुंबई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला इलाके में अपने घर पर थीं, जब उन्होंने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। उनके पति पराग त्यागी और तीन करीबी लोग मिलकर उन्हें तत्काल बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल के एक कर्मचारी ने वरिष्ठ पत्रकार विक्की ललवानी को बताया कि शेफाली को लाए जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। मौत की संभावित वजह कार्डियक अरेस्ट मानी जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस खबर के बीच सोशल मीडिया पर शेफाली जरीवाला का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो गया है। 27 जून से ठीक तीन दिन पहले यानी 24 जून 2025 को शेफाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटोशूट की छह तस्वीरें पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में वे सिल्वर शिमर आउटफिट में बेहद सुंदर और आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही थीं।
डीप नेकलाइन, फुल स्लीव्स, वर्टिकल शिमर डिटेल्स और फ्लेयर्ड बॉटम्स में शेफाली स्टूडियो की तेज लाइट्स के नीचे कैमरे को आत्मविश्वास से निहारती दिखाई दे रही थीं। उनके चेहरे की चमक और आंखों की गहराई ने फैंस को एक बार फिर उनका दीवाना बना दिया था।
इस पोस्ट के साथ शेफाली ने जो कैप्शन लिखा था, वह अब फैंस के दिलों को भीतर तक चीर रहा है—
“Bling it on baby…”
अब यह सिर्फ एक कैप्शन नहीं, बल्कि एक अलविदा की चुप्पी बन चुका है।
शेफाली के पति पराग त्यागी, जो खुद टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं, इस घटना के बाद टूट गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक गाड़ी में अकेले बैठे हुए नजर आ रहे हैं, चेहरा दुख और अविश्वास में डूबा हुआ है। यह वीडियो देखकर हजारों फैन्स की आंखें नम हो गई हैं।
अभिनेत्री के अचानक हुए निधन के बाद इंडस्ट्री के कई चेहरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
• मीका सिंह ने लिखा: “मैं बहुत शॉक्ड और दुखी हूं। हमारी प्यारी स्टार और एक अच्छी दोस्त हमें छोड़कर चली गई।”
• राहुल वैद्य ने स्टोरी में लिखा: “रेस्ट इन पीस शेफाली… आप हमें बहुत जल्दी छोड़ गईं।”
• अली गोनी ने शेफाली की तस्वीर पोस्ट कर लिखा: “RIP… विश्वास करना मुश्किल है।”
शेफाली जरीवाला ने 2002 में आए पॉप गाने ‘कांटा लगा’ से वह पहचान बनाई जो आज भी लोगों की जुबां पर है। छोटा सा गाना, लेकिन उसका असर इतना गहरा कि वो रातों-रात देशभर की स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्म में काम किया और फिर ‘बिग बॉस 13’ में भी दिखाई दीं।
उनकी शख्सियत सिर्फ उनकी सुंदरता या डांस तक सीमित नहीं थी— वे आत्मविश्वासी, मुखर और बेहद ज़िंदादिल थीं।
शेफाली के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अब हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। फैंस उन्हें याद करते हुए उनकी पुरानी तस्वीरें, ‘कांटा लगा’ के वीडियो और रियलिटी शो की क्लिप्स शेयर कर रहे हैं।
#ShefaliJariwala और #RIPShefali जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप अब भी हमें अपनी मुस्कान से रोशन कर रही हैं, शेफाली…”
डॉक्टर्स का कहना है कि मौत का असली कारण स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। हालांकि कार्डियक अरेस्ट की संभावना सबसे अधिक जताई जा रही है। शेफाली की फिटनेस और एक्टिव लाइफस्टाइल को देखते हुए यह और भी चौंकाने वाली घटना बन गई है
“Bling it on baby…”
ये महज़ एक कैप्शन नहीं, बल्कि अब एक अधूरी कहानी का आखिरी चैप्टर बन चुका है।
शेफाली जरीवाला ने एक पूरी पीढ़ी को म्यूजिक वीडियोज का जादू दिखाया, आत्मविश्वास की परिभाषा सिखाई, और आज वो एक खामोश याद बनकर रह गईं।
उनका आखिरी पोस्ट, उनकी मुस्कान और उनका अंदाज़ अब हमेशा के लिए उनके फैंस के दिल में अमिट रहेगा।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।